Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए मेमू ट्रेन सेवा शुरू, जानिए टाइमिंग और रूट

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:00 AM (IST)

    टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए नई मेमू ट्रेनें शुरू की गई हैं। टाटानगर-चाकुलिया मेमू सुबह 11 बजे रवाना होगी जबकि चाकुलिया से वापसी दोपहर 3 बजे होगी। टाटानगर-चाईबासा मेमू रात 855 बजे रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई लाइनों के निर्माण से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और ट्रेनों का परिचालन सुचारू होगा। उद्घाटन समारोह में कुछ विधायकों की अनुपस्थिति रही।

    Hero Image
    टाटानगर से चाकुलिया और चाईबासा के लिए मेमू ट्रेन सेवा शुरू

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। टाटानगर से छह साल साल के बाद चाकुलिया के लिए नई मेमू शुरू हुई। हालांकि पूर्व में टाटा से चाकुलिया के लिए पैसेंजर ट्रेन रवाना होती थी। टाटानगर से चाकुलिया के लिए 12 डिब्बे वाली मेमू सुबह 11 बजकर रवाना होगी जो दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर पहुचेंगी। वहीं, डाउन ट्रेन दोपहर तीन बजे चाकुलिया से शुरू होगी जो शाम पांच बजे टाटानगर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा टाटानगर से चाईबासा के लिए आठ डिब्बों वाली मेमू शुरू की गई है। जो चाईबासा से सुबह तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और यह पौने छह बजे टाटानगर आएगी, जबकि टाटानगर से यह ट्रेन रात आठ बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और 11 बजे चाईबासा पहुंचेगी।

    पूर्णिमा को छोड़कर नहीं आए कोई विधायक

    कार्यक्रम के लिए जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और पोटका विधायक संजीव सरदार को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक पूर्णिमा साहू को छोड़कर कोई भी विधायक नहीं पहुंचे, जबकि उद्घाटन समारोह के बैनर में सभी विधायकों का भी नाम था।

    मेमू को आदित्यपुर जाने में आठ मिनट, आने में लगेंगे 57 मिनट

    68137 टाटा-चाईबासा मेमू रात आठ बजकर 55 मिनट पर टाटानगर से रवाना होगी तो यह रात नौ बजकर तीन मिनट पर आदित्यपुर स्टेशन पहुंचेगी। जबकि डाउन ट्रेन 68138 चाईबासा-टाटा मेमू सुबह चार बजकर 38 मिनट पर आदित्यपुर पहुंचेगी, लेकिन यह ट्रेन सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी।

    यानि इस ट्रेन को आदित्यपुर से टाटानगर की पांच किलोमीटर की यात्रा करने में 57 मिनट का समय लग जाएगा। जब दैनिक जागरण ने इस पर डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराया तो उन्होंने इसे दुरुस्त करने की बात कही।

    थर्ड-फ्रोथ लाइन बनने के बाद समस्या होगी समाप्त : डीआरएम

    दैनिक जागरण से बात करते हुए डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि सालगाझरी से गम्हरिया तक थर्ड व फ्रोथ लाइन बनने के बाद ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। डीआरएम का कहना है कि वर्तमान में चक्रधरपुर से गम्हरिया तक पांच लाइन आती है लेकिन गम्हरिया से सालगाझरी तक मात्र दो लाइनें हैं जिसके कारण ट्रैफिक जाम उत्पन्न होता है जिसके कारण ट्रेनें देर होती है।

    उन्होंने बताया कि इस साल के अंत तक थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा और फ्रोथ लाइन निर्माण का प्रस्ताव भी मुख्यालय की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजा गया है स्वीकृति मिलने के बाद इस पर भी काम शुरू होगा। इसके अलावा दो नई लाइन भी यहां प्रस्तावित है। वहीं, उन्होंने कहा कि ट्रेनें लेट न हो इसके लिए रेलवे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रही है।