Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    XLRI Jamshedpur में एडमिशन का इस तरह बदला ट्रेंड, किसका दबदबा हुआ कम जानें

    By Sanam SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2022 03:39 PM (IST)

    New academic session started in XLRI Jamshedpur नये शैक्षणिक सत्र 2022-24 की शुरुआत गुरुवार से हो गई। एक्सएलआरआई के सभागार में परिचय सत्र का आयोजन किया गया।एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने कहा- आज से आप सभी एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    -XLRI Jamshedpur : एक्सएलआरआई के सभागार में परिचय सत्र का हुआ आयोजन।

    जासं, जमशेदपुर : एक्सएलआरआई जमशेदपुर में नये शैक्षणिक सत्र 2022-24 की शुरुआत गुरुवार से हो गई। इस अवसर पर एक्सएलआरआई के सभागार में परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इसमें यह बात उभर कर सामने आइ कि एक्सएलआरआई में एडमिशन का ट्रेंड बदला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल के मैनेजमेंट के कोर्स में अब तक इंजीनियरों का दबदबा रहता था, लेकिन इस बार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (HRM) में ये मिथक टूटी है। सत्र 2022-2024 में ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में 58.8 प्रतिशत विद्यार्थी इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के हैं, लेकिन पहली बार संस्थान में 41.2 प्रतिशत नान इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों को भी एडमिशन मिल सका है। हालांकि बिजनेस मैनेजमेंट में कुल 66.6 प्रतिशत इंजीनियरिंग जबकि 33.4 प्रतिशत नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

    एक्सएलआरआइ में गुरुवार से नये सत्र की शुरुआत की गई। इसमें बिजनेस मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के साथ ही एक्सपीजीडीएम के अलावा अन्य सभी कोर्स में एडमिशन लेने वाले सभी 555 बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता, संस्थान के डायरेक्टर, डीन, 70 शिक्षकों के साथ ही गैर शैक्षणिक कर्मचारी भी मौजूद थे। एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे, डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे, डीन एकेडमिक्स प्रो. एके पाणि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डीन एकेडमिक्स प्रो. एके पाणि ने जहां स्वागत भाषण दिया वहीं डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस फादर डोनाल्ड डी सिल्वा एसजे ने प्रार्थना की। मौके पर सभी छात्रों को एक्सएलआरआइ जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस के 70 प्रोफेसरों से मिलवाया गया।

    ---------------

    विद्यार्थी अपने भीतर जलाएं एक दीपक : डायरेक्टर

    एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर पॉल फर्नांडीस एसजे ने कहा- आज से आप सभी एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी से सत्य और ज्ञान के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया। कहा कि सत्य प्रकाश के रूप में आता है। अपने भीतर एक दीपक जलाएं और उत्कृष्टता का लक्ष्य रखें। उन्होंने कहा कि एक्सएलआरआइ एक जुनून है और आपने इस यात्रा का हिस्सा बनकर अपने लिए सही चुनाव किया है। इस दौरान बताया गया कि एक्सएलआरआइ ने हमेशा लिंगानुपात पर बल दिया है। भारत में प्रबंधन का अध्ययन करने वाली कई पहली महिलाएं एक्सएलआरआइ से हैं।