Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: राजस्थान में बेची गयी आदित्यपुर की युवती, सवा साल बाद पति संग लौटी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:30 AM (IST)

    आदित्यपुर में एक साल पहले लापता हुई युवती अपने पति के साथ वापस लौटी जिससे सनसनी फैल गई। युवती ने मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए बताया कि उसे राजस्थान में बेच दिया गया था। ग्रामीणों ने आरोपियों को बंधक बना लिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवती को बेचने के आरोपियों से पूछताछ करती पुलिस और जुटे लोग। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, आदित्यपुर। आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 के धीराजगंज में गुरूवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां सवा साल पहले गायब हुई युवती अपने पति के साथ वापस लौटी।

    युवती ने जो खुलासा किया उससे क्षेत्र में सनसनी फैल गया और मानव तस्करी के आरोप में ग्रामीणों ने युवती को राजस्थान लेकर जाने वाली एक महिला और एक पुरूष को बंधक बना लिया।

    अपने मायके पहुंची युवती ने बताया कि बास्को नगर की रहने वाली पद्मा तांती और शांति नगर के राम नामक व्यक्ति ने लोन दिलाने के नाम उसे बुलाया और फिर राजस्थान ले गए। जहां उसे 1 लाख 20 हजार रूपये में बेच दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने बनाया बंधक

    युवती अब एक युवक के साथ शादी रचाकर उसी के साथ रह रही है और खुश भी है। इधर मायके के लोग आरोपियों पर मानव तस्करी का आरोप लगाया और बुलाकर बंधक बना लिया।

    इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस महिला और पुरूष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    इधर मामले को लेकर स्थानीय पूर्व पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि बीते दिनों उसके बस्ती की कई युवतियां गायब हुई है उन्हे संदेह है कि यहां मानव तस्कर गिरोह सक्रिय है।

    हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ समीर कुमार सवैया आदित्यपुर थाना पहुंचे। उन्होने बताया कि जांच चल रही है। मानव तस्करी की बात जांच में नहीं आयी है।

    युवती की शादी सापड़ा के एक मंदिर में करायी गयी है, फिर भी दोनों से पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि युवती भी शादी से खुश है।