Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी, देर से आते और जल्दी चले जाते, मरीज परेशान

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:49 PM (IST)

    जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है। औचक निरीक्षण में कई डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। उपायुक्त के निर्देशों के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं है। उपाधीक्षक ने अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह लापरवाही मरीजों के लिए गंभीर समस्या है।

    Hero Image
    आठ घंटे भी ड्यूटी नहीं कर रहे डाक्टर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। अधीक्षक की ओर से बार-बार समय पर अस्पताल आने और पूरा समय ड्यूटी करने का निर्देश देने के बावजूद कई डॉक्टर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पूर्व ही जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया था। तब भी कई सीनियर व जूनियर डॉक्टर गायब मिले थे। इस दौरान उपायुक्त ने सभी चिकित्सकों को समय पर आने का सख्त निर्देश दिया था, लेकिन शुक्रवार को उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी ने निरीक्षण किया तो फिर कई डॉक्टर नहीं मिले।

    औचक निरीक्षण में खुली पोल

    शुक्रवार की सुबह उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी करीब नौ बजे अस्पताल पहुंचे और औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कई ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कई विभागों के ओपीडी तो समय पर खुले ही नहीं थे।

    कुछ विभागों में डॉक्टर मौजूद, कई खाली

    निरीक्षण के दौरान ईएनटी, ऑर्थो, शिशु रोग और डेंटल विभाग में डॉक्टर मौजूद पाए गए। लेकिन मेडिसिन, सर्जरी और गायनी विभाग में सीनियर डॉक्टर नदारद थे। वहीं मनोरोग विभाग का ओपीडी तो खुला ही नहीं था। उपाधीक्षक ने कहा कि अनुपस्थित डॉक्टरों की सूची बनाकर अधीक्षक और प्राचार्य को कार्रवाई के लिए भेजी जा रही है।

    कार्रवाई की चेतावनी

    उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी ने स्पष्ट कहा कि अस्पताल में औचक निरीक्षण लगातार जारी रहेगा। अगर भविष्य में किसी भी डॉक्टर या कर्मचारी को ड्यूटी के समय अनुपस्थित पाया गया, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी।

    डीसी के निर्देश का भी असर नहीं

    गौरतलब है कि दो दिन पहले ही उपायुक्त ने अस्पताल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे कि सभी डॉक्टर और कर्मचारी समय पर ड्यूटी करें और आठ घंटे की सेवा पूरी करें। इसके बावजूद स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा है।

    मरीजों की बढ़ रही परेशानी

    मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों के समय पर न आने से उन्हें काफी दिक्कत होती है। कई बार घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी इलाज नहीं मिल पाता।

    एमजीएम अस्पताल पूरे कोल्हान क्षेत्र के हजारों मरीजों की जीवन रेखा है। ऐसे में डॉक्टरों की लापरवाही सीधे मरीजों की जान से खिलवाड़ है।