Jamshedpur News: जमशेदपुर और चक्रधरपुर में दिखेगी आजादी के अमृत महोत्व की झलक, टाटानगर रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरु
Jamshedpur News केंद्र सरकार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। ऐसे में 18 से 23 जुलाई के बीच टाटान ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात पौने 12 बजे एक ट्रेन गुजरेगी। जिसे आजादी की ट्रेन का नाम दिया गया है। ये ट्रेन है मुंबई से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12810 मुंबई मेल है। ये वही ट्रेन है जिसमें वर्ष 1928 में कोलकाता में आयोजित प. मोती लाल नेहरू की अध्यक्षता में आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए महात्मा गांधी इसी ट्रेन से कोलकाता पहुंचे थे। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रेलवे बोर्ड मुंबई मेल को हावड़ा से सजाकर रवाना करेगी। इसके अलावा आजादी के पूर्व से संचालित 18103 जालियावाला बाग एक्सप्रेस भी बुधवार को सजाकर रवाना किया जाएगा।
केंद्र सरकार इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है। ऐसे में 18 से 23 जुलाई के बीच टाटानगर सहित चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें स्टेशन आने वाले यात्रियों को स्वतंत्रता के महत्व को बताया जाएगा। यात्रियों को बताया जाएगा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के पूर्ण स्वराज के लिए किस तरह से संघर्ष किया, कितनी लड़ाईयां लड़ी। अंग्रेजों द्वारा दिए गए कितनी यातनाएं सही। इन सभी घटनाओं को रेल प्रबंधन लघु फिल्म, फोटो व पुराने इतिहास को स्टेशन परिसर में प्रदर्शित किया जाएगा।
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ये होंगे आयोजन
टाटानगर रेलवे स्टेशन की लाइटिंग व प्लेटफार्म को तिरंगे झंड़े के रंग में सजावट। स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो गैलरी व उनकी गाथा का बखान करता इतिहास। यात्रियों के लिए सेल्फी स्टैंड, डिजिटल स्क्रीन पर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन व आजादी की लड़ाई से जुड़े वीडियो की प्रस्तुति, स्थानीय स्तर के स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो गैलरी। आजादी से जुड़े पोस्टर व बैनर, आजादी के महत्व को बताते नुक्कड़ नाटक का आयोजन स्टेशन परिसर में देशभक्ति गीत। दिवंगत स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों के स्वजनों द्वारा उनके जीवन व आजादी में सम्मिलित होने के इतिहास की व्याख्या।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।