Jamshedpur News: फर्जी दस्तावेज लगाकर मृत कर्मचारी के खाते से निकाल लिए पैसे, मचा बवाल
Bihar Crime News जमशेदपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें मृत रेल कर्मचारी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकाले गए। यह घोटाला दक्षिण पूर्व रेलवे के क्रेडिट सोसाइटी में हुआ। पहले से ही 28 फर्जी नियुक्तियों का मामला चल रहा है और अब दो मृत कर्मचारियों के खातों से अवैध निकासी का खुलासा हुआ है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। एक रेल कर्मचारी जिसकी मौत हो चुकी हो चुकी है उसके खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर पूरे पैसे निकाल लिए गए हैं। यह मामला है दक्षिण पूर्व, दक्षिण पूर्व मध्य व ईस्ट कोस्ट रेलवे को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का।
अर्बन बैंक में चुनाव के बाद से ही घोटालों के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। सोसाइटी में अभी 28 फर्जी नियुक्ति का मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि एक और मामला उजागर हुआ है।
जिसमें दो मृत कर्मचारियों के खाते से फर्जी हस्ताक्षर व दस्तावेज जमा कर पैसों की निकासी कर ली गई है। अब इस पूरे मामले में निदेशक मंडल से विभागीय जांच की अनुमति चेयरमैन ने मांग है।
मालूम हो कि अर्बन बैंक में तीनों जोन के लगभग 1.40 लाख कर्मचारी हैं जो अपनी सदस्यता के लिए यहां मासिक अंशदान देते हैं।
केस-1
रेलकर्मी खादू मुर्मू जिसकी मौत 24 मई 2010 को हो चुकी है लेकिन पांच नवंबर 2015 को उनका फर्जी हस्ताक्षर कर उनके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया गया है।
केस-2
खड़गपुर वर्कशाप में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत भरत के खाते से 13 फरवरी 2017 में फर्जी हस्ताक्षर कर 21,917 रुपये निकाल लिए गए हैं।
केस-3
खड़गपुर की रेलकर्मी शकला देवी का भी फर्जी हस्ताक्षर कर 26,575 रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए हैं।
इनके खिलाफ की जा रही है जांच
सोसइटी में इस पूरे मामले में पूर्व निदेशक श्यामल घोष, खड़गपुर के वरिष्ठ लिपिक सरनेंदु जेना (अक्टूबर 2024 से निलंबित) और कैशियर विवेकानंद बख्शी, खड़गपुर (इन्हें चार्जशीट दिया गया है) के खिलाफ जांच की जा रही है।
इसके अलावा खड़गपुर अर्बन बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक विश्वनाथ पाल के खिलाफ भी विभागीय जांच की अनुमति मांगी गई है जिनके कार्यकाल में इस तरह के घोटाले सामने आए हैं।
अर्बन बैंक में प्रथम दृष्टता मृत कर्मचारियों और सेवानिवृत्त के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर पैसे निकासी का मामला सामने आया है, इसमें निदेशक मंडल से विभागीय जांच की अनुमति मांगी गई है।-मुंद्रिका प्रसाद, डेलीगेट, चक्रधरपुर शाखा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।