Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: फर्जीवाड़ा कर मंईयां सम्मान योजना की राशि लेने के मामले में बंगाल और बिहार जाएगी पुलिस

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 08:37 PM (IST)

    पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना में बिहार और बंगाल की 172 मुस्लिम महिलाओं के नाम फर्जी तरीके से जोड़े जाने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव की शिकायत पर गालूडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। लॉगिन हैक होने की आशंका जताई जा रही है और सत्यापन के लिए टीम दोनों राज्यों में जाएगी।

    Hero Image
    फर्जीवाड़ा कर मंईयां सम्मान योजना की राशि लेने के मामले में बंगाल व बिहार जाएगी पुलिस

    संवाद सूत्र, गालूडीह। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड अंतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत में बिहार व बंगाल की 172 मुस्लिम महिलाओं के नाम मंईयां सम्मान योजना की सूची में आने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया। जब इस मामले की जांच शुरू हुई तो ये खुलासा हुआ की इन दो राज्य के विभिन्न जिले के 172 महिलाओं के नाम फर्जी तरीके से योजना में जोड़कर राशि लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले के प्रशासनिक स्तर पर जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई हेतु गालूडीह थाना में पंचायत सचिव ने मामला दर्ज करवाया।

    पंचायत सचिव मंगल टुडू के लिखित बयान के आधार पर गालूडीह थाना में कांड संख्या21/2025 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) 318(4),338,339,336(3)61(2),3(5)65,66सी एवं 66डी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    इस मामले के अनुसंधानकर्ता घाटशिला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर बंश नारायण सिंह को बनाया गया। बिहार के किशनगंज एवं पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की मुस्लिम महिलाओं को लाभ मिलने के संबंध प्रखंड कार्यालय से बताया गया की मंईयां सम्मान योजना में फॉर्म जमा के बाद सर्वप्रथम पंचायत के बीएलई द्वारा लॉगिन एंट्री कर पंचायत सचिव को भेजा जाता है।

    पंचायत सचिव के द्वारा जांच के बाद सूची तैयार कर अपने लॉगिन से प्रखंड विकास पदाधिकारी को लागिन के लिए भेजा जाता। बीडीओ ने जांच के बाद सूची जिला को भेजा। पंचायत सचिव मंगल टुडू ने कहा की संभवत लॉगिन को हैक कर कागजात को बदला गया है।

    मंईयां सम्मान योजना में बिहार व बंगाल के 172 महिलाओं के खिलाफ फर्जीवाड़ा एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। मामले में नामों का सत्यापन किया जाएगा। हारदोनों राज्यों में टीम सत्यापन के लिए जाएगी। - कुमार इंद्रेश, थाना प्रभारी गालूडीह