Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक पानी भर जाने से स्कूल में 162 बच्चे फंसे, छत पर चढ़कर बचाई जान; रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 03:08 PM (IST)

    पोटका में भारी बारिश के चलते गुर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से बोड्डी गांव में बाढ़ आ गई। लव कुश आवासीय विद्यालय में पानी भरने से कई छात्र फंस गए जिन्हें बाद में रेस्क्यू कर निकाला गया। इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया और कई ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    162 छात्रों ने विद्यालय के छत पर चढ़कर जान बचाई। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, पोटका। शनिवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुर्रा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिसके कारण गुर्रा नदी के किनारे बसा बोड्डी गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गया। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा घर को भारी नुकसान पहुंचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बाढ़ का पानी पंडरासुली में नदी किनारे बने लव कुश आवासीय विद्यालय में जलस्तर बनने के साथ विद्यालय पूरी तरह से जलमग्न हो गया। जिसके बाद पानी का स्तर अप्रत्याशित रूप से बढ़ने लगा जिसको लेकर रात के समय होने के कारण छात्रों एवं शिक्षकों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था।

    वहीं, छात्रों को लेकर शिक्षकों ने विद्यालय के छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगाने लगे मामले की सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक तथा उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम को मिली जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से हरकत पर आया।

    कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मगर जलस्तर एवं नदी का बहाव इतना तेज था कि तुरंत रेस्क्यू करना खतरे से खाली नहीं था।

    जैसे-जैसे समय बीतता गया जलस्तर कम होने के साथ बच्चों के अभिभावक भी विद्यालय के समीप पहुंच चुके थे। वहीं, अपने बच्चों को रोता बिलखता देख उनके अभिभावक एवं स्थानीय लोगों द्वारा जाम जोखिम में डालकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

    इस दौरान थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के देखरेख में पूरे रेस्क्यू को चलकर 162 छात्र-छात्राओं को विद्यालय के छत से बाहर निकाला गया। जिसके बाद एक-एक कर बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

    साथ ही डुमरिया एवं मुसाबनी के छात्रों को थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को रेस्क्यू कर पोटका थाना ले जाया गया। जहां, से उनके अभिभावकों को छात्रों को सुपुर्द कर दिया गया।

    इस घटना में पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया। वहीं, शिक्षक विकास कुमार भगत ने बताया कि इस तरह का बाढ़ की स्थिति कभी होती नहीं है। मगर अचानक भारी बारिश के बीच जलस्तर बढ़ गया जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

    घटनास्थल पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और राहत कार्य चलाया गया। वहीं, गुर्रा नदी से होकर गुजरने वाले जर्जर पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके कारण कई पुलिया से आवागमन प्रभावित हो रही है।

    स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि इस भारी बारिश के कारण नदी किनारे के गांव में जल बढ़ गया। जिसके कारण घर पर रखे धान, अनाज, कपड़े, वस्त्र आदि सभी भीग गए। कई घर पानी के कारण गिर चुके हैं।