Jamshedpur News : कौशल प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण लेने वाली पांच महिला को मिली नौकरी, कंपनी ने भेजा हवाई टिकट
Jamshedpur News मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में त्रिपुर तमिलनाडु से आए हुए नवागिरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कैंपस किया।

जमशेदपुर,जासं : मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में 2019 -20 में प्रशिक्षण लेने वाले पांच लाभुकों को त्रिपुर, चेन्नई में रोजगार मिला है। कंपनी द्वारा चयनित पांच लाभुकों को हवाई जहाज का टिकट भेजा गया। डे एनयूएलएल के तहत आवंटित प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में वित्तीय वर्ष 2019-20 में फैशन डिजाइनिंग एवं सैंपलिंग टेलर कोर्स में प्रशिक्षण दिया गया था।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में त्रिपुर, तमिलनाडु से आए हुए नवागिरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा नियोजन के लिए 15 लाभुकों का चयन किया गया। जिसमें से पांच लाभुकों नीतम सिन्हा, पार्वती कर्मकार, कर्मी टोप्पो, सरस्वती बिरवा, दीपा कुमारी शामिल हैं।
प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर के स्टेट हेड नितेश कुमार एवं मानगो प्रशिक्षण केंद्र के सेंटर इंचार्ज सविता सिंह ने बताया अभी प्रथम चरण में पांच लाभुकों को प्लेसमेंट के लिए भेजा गया है। जिनका बेसिक सैलरी 12480 रुपये कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
तीन दिन के अंदर फायर का एनओसी के लिए नोटिस
जमशेदपुर।मानगो नगर निगम क्षेत्र में स्थित टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे स्थित प्रतिष्ठानों, टायर दुकानों को तीन दिन के अंदर फायर का एनओसी के लिए नोटिस भेजा गया। जानकारी हो कि कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के आदेश पर दो सदस्यीय टीम नगर प्रबंधक राहुल कुमार एवं निशांत कुमार द्वारा व्यवसायिक एवं आवासीय क्षेत्र में फायर एनओसी का जांच कर नोटिस देने का निर्देश दिया गया था। उसी के आलोक में शनिवार को नोटिस देते हुए उन्हें तीन दिनों के अंदर फायर का एनओसी उपलब्ध कराने को कहा गया है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/ दुकानों में आग से बचाव के लिए सेफ्टी के मानकों के अनुरूप पर्याप्त व्यवस्था के लिए शनिवार को भी जांच अभियान चलाया गया। राहुल कुमार ने बताया कि सभी दुकानदारों को फायर सेफ्टी के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।