Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: बिजली विभाग ने भेजा 1 लाख से अधिक का बिल, उपभोक्ता के उड़े होश

    Updated: Tue, 20 May 2025 03:23 PM (IST)

    जमशेदपुर के कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता रथु कुंभकार को 1 लाख 8 हजार रुपये से अधिक का बिल भेजा है। उपभोक्ता ने बताया कि पहले भी उनसे बकाया बिल और जुर्माना वसूला गया था। परिवार ने बिल में सुधार और नियमित बिल भेजने की मांग की है।

    Hero Image
    बिजली विभाग ने उपभोक्ता को भेजा एक लाख का बिल। (जागरण )

    संवाद सूत्र, पटमदा। कमलपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बिजली उपभोक्ता रथु कुंभकार को बिजली विभाग द्वारा लगभग 16704 केडब्लूएच बिजली उपयोग करने के कारण एक लाख आठ हजार चार सौ सत्तावन का बिल भेजा है।

    उपभोक्ता रथु कुंभकार ने बताया कि वर्ष 2022 में बिजली विभाग द्वारा एलटी लाइन पर मामला दर्ज करते हुए बकाया बिल सहित जुर्माना भी वसूला था, लेकिन विभाग द्वारा पुनः एक बड़ी राशि बिजली बिल के नाम पर भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपभोक्ता के पुत्र बलराम कुंभकार ने बताया कि वर्ष 2022 में मामला दर्ज होने के बाद सभी प्रकार के बिल को जमा करके कोर्ट से बेल भी करवाया गया था। तीन साल बाद विभाग द्वारा एक मुश्त बड़ी राशि बिल के नाम पर भेजा गया है। बिल का भुगतान करना मुश्किल है।

    उन्होंने कहा कि विभाग को प्रति माह बिल भेजना चाहिए था, ताकि एक गरीब परिवार को इस प्रकार का समस्या झेलनी नहीं पड़े।

    उन्होंने विभाग से बिल में सुधार कर नियमित बिल भेजने की मांग की है। विभाग के बिल वितरण करने वाले कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। विभागीय जेई ने बताया कि बिल की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।