Jamshedpur News : डाक्टर की करतूत, अस्वाभाविक मौत को बना दिया स्वाभाविक
Jamshedpur News मानगो में हाईटेंशन तार से झुलसकर एक युवक की मौत हो गई थी। इस युवक का पोस्टमार्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया। डाक्टर ने अस्वाभाविक मौत को स्वाभाविक बता डेथ सर्टिफिकेट बना दिया। जानिए कौन है वो डाक्टर...

जमशेदपुर : मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र भिलाई पहाड़ी के पोखारी के एदलबेड़ा कृष्णापुरी निवासी अंकित शर्मा की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई थी जबकि चार युवक झुलस गए थे। अंकित की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब डाक्टर ने अस्वाभाविक मौत को फर्जी प्रमाणपत्र जारी कर स्वाभाविक बना दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया था युवक
रविवार को रामनवमी झंडा गाड़ने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर अंकित शर्मा गंभीर रूप से झुलस गया तो लोगों ने उसे एनएच-33 स्थित उमा अस्पताल लेकर भागे। उमा अस्पताल के चिकित्सकों ने टीएमएच ले जाने की सलाह दी। लेकिन अंकित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अंकित शर्मा के स्वजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी थी और आनन-फानन में दूसरे चिकित्सक से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर शव का अंतिम संस्कार सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर कर दिया था।
स्वजनों ने पुलिस को सूचना तक नहीं दी
अस्वाभाविक मौत होने के बावजूद ना तो शव का पोस्टमार्टम कराया गया, और ना ही पुलिस को सूचना दी गई। उस दिन एमजीएम थाना के अधिकारी यह बयां कर रहे थे कि सूचना है, लेकिन थाना में पर कोई नहीं आया है। देर रात घटना की सत्यता की जानकारी के बाद एमजीएम थाना की पुलिस उस चिकित्सक तक पहुंच गई जिसने युवक लू लगने के कारण ह्रदयाघात से मौत का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था। जबकि घटना को बस्ती के लोगों ने देखा था कि युवक की मौत करंट से हुई थी।
घटना के दिन देर रात एमजीएम थाना की पुलिस ने
मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मानगो के उलीडीह हयातनगर निवासी चिकित्सक को रविवार की रात को यासिन खान को थाना में बुलाया और एक दिन तक थाना में रखा। इस दौरान ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुनायत, एमजीएम थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार और दीपक कुमार मौर्या ने पूछताछ की। डाक्टर का बयान की वीडियो रिकार्डिंग भी की गई। इसके बाद सोमवार दोपहर एक बजे बांड भरवा कर चिकित्सक को छोड़ा गया।
जिस तरह चिकित्सक ने अंकित शर्मा की मौत मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया, उससे अब शंका जाहिर की जा रही है कि तथाकथित डाक्टर ने पहले भी इस तरह का काम किया हो। फिलहाल चिकित्सक को थाना से छोड़ दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं एमजीएम थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है। मौत मामले में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अस्पताल में बुलाया गया चिकित्सक को
10 अप्रैल को घटना के दिन करंट से झुलसने के कारण स्वजन उसे मानगो के उमा अस्पताल ले गए थे जहां चिकित्सकों ने गंभीर बताते हुए उसे टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया था। अस्पताल पहुंचने के पहले ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक के पिता वीरेंद्र शर्मा समेत अन्य ने चिकित्सक यासिन खान से संपर्क किया। करंट से मौत को सामान्य मौत बताते हुए चिकित्सक ने मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया।
घटना की रात यासिन खान को एमजीएम थाना के दारोगा दीपक कुमार मौर्या ने उमा अस्पताल बुलाया और पूछताछ की। इसके बाद एमजीएम थाना में वरीय अधिकारियों ने चिकित्सक से मामले की जानकारी ली। चिकित्सक उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर पांच में एक क्लीनिक में बैठते है।
गुमराह किया गया गया : यासिन खान
चिकित्सक यासिन खान ने कहा मृतक के पिता वीरेंद्र शर्मा ने बेटे की मौत मामले में मुझे गुमराह किया। कहा कि बेटे को लू लग गई थी जिससे उसकी मौत हो गई। शव का दाह संस्कार करना है। इस कारण प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया। इसके लिए कोई पैसा भी नहीं लिया। हालांकि वीरेंद्र शर्मा ने कहा था कि जो पैसा लगेगा बाद में भुगतान कर देंगे। चिकित्सक ने कहा कि गुमराह किए जाने के कारण वे गलती कर गए।
डाक्टर से अंकित के पिता ने कहा था, लू लगने से हो गई मौत
मानगो के पोखारी में रामनवमी झंडा गाड़ने के क्रम में हाईटेंशन तार से झुलसने के बाद 25 साल के अंकित शर्मा की मौत हो गई थी। अंकित के मौत के बाद स्वजनों ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर अंतिम संस्कार कर दिया। नियमानुसार, अस्वाभाविक मौत में न सिर्फ संबंधित क्षेत्र के थाना को जानकारी दी जाती है, बल्कि शव का पोस्टमार्टम भी कराया जाता है। लेकिन इस घटना में दोनों ही मानकों का पालन नहीं किया गया।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि शंकोसाई के इंडियन बोर्ड आफ अल्टरनेटिव मेडिसीन (आइबीएएम) यासिन खान ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था। अब पुलिस यासिन खान से यह सवाल कर रही है कि आखिर किसके दबाव में आकर उन्होंने झुलसे युवक का गलत प्रमाण पत्र जारी किया। यासिन खान ने प्रमाण पत्र में अंकित की मौत का कारण ह्रदयाघात बताया है। मंगलवार को एमजीएम थाना पुलिस ने यासीन खान से पूछताछ की।
यासिन खान ने बताया कि अंकित के स्वजनों ने उनसे कहा था कि 10 अप्रैल को करीब पांच बजे मेरे पास इदलबेड़ा निवासी वीरेंद्र शर्मा मेरे पास आए और कहा कि लू लगने के कारण उनके पुत्र की मृत्यु हो गई है। दाह-संस्कार के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की जरूरत है। उनके विश्वास में आकर मैंने प्रमाण पत्र जारी कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।