Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News : आदित्यपुर में पुलिस ने ब्राउन शुगर की बड़ी खेप साथ चाईबासा के युवक को पकड़ा

    By Sanam SinghEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 09:11 PM (IST)

    Brown sugar supply increased in Jamshedpur जमशेदपुर ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान में ब्राउन शुगर की सप्लाई आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती की जाती है। हाल क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आदित्यपुर थाना में ब्राउन के साथ गिरफतार युवक जानकारी देते एसडीपीओ व थाना प्रभारी।

    आदित्यपुर: जमशेदपुर समेत कोल्हान में ब्राउन शुगर का सप्लाई आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती से किया जाता है । उसके बाद भी अबतक मुख्य ड्रग पैडलर आदित्यपुर पुलिस के हाथ से काफी दूर है। वहीं आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर का खेप बरामद की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में चाईबासा के एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को आदित्यपुर थाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर का कारोबार हो रहा है। इसकी सूचना पर छापेमारी की गयी, जिसमें चाईबासा के गुटुसाही का रहनेवाला रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 223 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। जिसकी वजन 21.48 ग्राम है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार तथा एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है। इसका अनुमानित मुल्य 47 हजार के करीब बताया जा रहा है। छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी आलोक दुबे व पुलिस की टीम शामिल थी। बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में आदित्यपुर स्थित मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का वितरण सेंटर बनता जा रहा है। यहां से कोल्हान के गांव गांव में नशे का जहर पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में चाईबासा के ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि मुस्लिम बस्ती में किस ड्रग पेडलर के यहां से ब्राउन शुगर खरीदा था।

    एमजीएम अस्पताल से चोरी हुआ मोटरसाईकिल बरामद

    आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार की शाम टोलब्रीज के पास वाहन चेकिंग के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान काले रंग के स्पलेंडर पर सवार युवक को रोका गया तो वह गाड़ी तेज कर भागने का प्रयास किया। इसी क्रम में पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अप्रैल माह में एमजीएम अस्पताल से उसने मोटरसाइकिल चोरी की थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।