Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News : जमशेदपुर का ऐसा बड़ा अस्पताल जहां नहीं मिलती आपातकालीन सेवा, भाजपा ने प्रबंधन से किया सवाल

    By Sanam SinghEdited By:
    Updated: Mon, 23 May 2022 03:40 PM (IST)

    Jamshedpur latest News मुद्दे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में सोमवार को ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jamshedpur News : विरोध करते भाजपा कार्यकर्ता।

    जमशेदपुर, जासं। आमतौर पर यही माना जाता है कि कोई भी अस्पताल बिना इमरजेंसी वार्ड के नहीं होता, लेकिन जमशेदपुर में एक ऐसा अस्पताल है, जहां आपातकालीन सेवा नहीं दी जाती है। इस मुद्दे को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय जनता युवा मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में सोमवार को बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पवन अग्रवाल, भाजयुमो, जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान व भाजयुमो के जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने मर्सी अस्पताल के महाप्रबंधक को उनके अस्पताल की खामियों-कमियों से अवगत कराया। भाजपा नेताओं ने कहा कि इस अस्पताल में सड़क दुर्घटना एवं आपातकालीन परिस्थितियों में कोई भी प्राथमिक उपचार क्यों नहीं किया जाता है, जो नियम अनुसार किसी अस्पताल की यह नैतिक जिम्मेदारी होती है।

    एडमिशन चार्ज तीन गुना क्यों

    भाजपा नेताओं ने प्रबंधन से कहा कि आपके हास्पिटल में स्लम क्षेत्र के आसपास के पिछड़े गांव से काफी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। इनसे एडमिशन चार्ज 15,000 रुपये लिया जाता है, जबकि इस तरह के अस्पतालों में 5000 रुपये में एडमिट किया जाता है।

    स्थानीय युवतियों को मिले रोजगार

    भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाप्रबंधक से स्थानीय युवतियों को नर्स की ट्रेनिंग देकर रोजगार का अवसर प्रदान करने का आग्रह किया। इसके साथ ही साफ-सफाई व कैंटीन के कार्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की।

    अस्पताल के सामने एक्सीडेंट जोन

    ज्ञापन में प्रबंधन को बताया कि अस्पताल के मुख्यद्वार के सामने जो वनवे रोड बना है, उसमें स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती है। अस्पताल प्रबंधन से आग्रह किया गया कि यहां स्पीड ब्रेकर मनाया जाए।अस्पताल के महाप्रबंधक ने कहा कि इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी और सिटी डीएसपी से कहा जा चुका है। पत्र के माध्यम से भी मांग की गई है कि इस रोड में स्पीड ब्रेकर बनाया जाए।

    स्पीड ब्रेकर नहीं बना तो होगा आंदोलन

    भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने कहा कि बारीडीह गोलचक्कर से लेकर हनुमान मंदिर तक आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस सड़क में एक भी ब्रेकर नहीं है। हमने जुस्को महाप्रबंधक और सिटी डीएसपी को इसके बारे में अवगत करा दिया है। 15 दिनों के अंदर रोड में ब्रेकर नही बनता हैं तो हमलोग भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे। इस दौरान अमित चौबे, बंटी सिंह, प्रसेनजीत चौधरी समेत बारीडीह के समस्त मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।