Sikh Samaj Jamshedpur : सभी सिख अपने नाम के साथ लगे जात-पात की पहचान हटाएं, गुरु गोविंदर सिंह की सीख पर चलें
Sikh Samaj Jamshedpur साकची गुरुद्वारा में 12 जून को चुनाव होना है। इसके लिए वोटर लिस्ट तैयार हो चुका है लेकिन इस वोटर लिस्ट में अधिकतर सिख के नाम क ...और पढ़ें

जमशेदपुर,जासं : साकची गुरुद्वारा में प्रधान पद को लेकर 12 जून को चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए वोटर लिस्ट तैयार हो चुका है लेकिन इस वोटर लिस्ट में अधिकतर सिख के नाम के बाद भाटिया, संधू, तरखान, मेहरे जैसे टाइटल लिखे हुए हैं। सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी जो खुद इस चुनाव में मतदाता के रूप में शामिल होंगे, उन्होंने इसे लेकर आपत्ति जाहिर की है।
बकौल हरविंदर सिंह, हम सभी गुरु गोविंद सिंह जी के सिख हैं। जब गुरु साहेब ने हम सभी को खंडे बाटे की पहुल देकर अमृतपान कराया तो फिर हमारे बीच जात-पात का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता। गुरु साहब ने खुद ही कहा है कि हमरी जात-पात, गुर सतगुरु। यानि गुरु साहब का कहना है कि हमारी जात वहीं है जो गुरु साहब बताते हैं। हम सभी सिख हैं जिनका उद्देश्य मानवता की मिसाल प्रस्तुत करना है। ऐसे में हम सभी को इस तरीके से अपने नाम में ही नहीं बल्कि अपने कर्म में भी सुधार करने की जरूरत है।
-------
हरविंदर ने जताई है आपत्ति
बकौल हरविंदर सिंह जमशेदपुर मेरे आधार कार्ड सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में मेरे नाम के बाद सिंह लिखा है लेकिन साकची गुरुद्वारा के प्रधान चुनाव को लेकर जो मतदाता सूची बनाई गई है उसमें भाटिया लिखा है। हरविंदर ने इसकी शिकायत प्रधान पद के दोनों उम्मीदवार, हरविंदर सिंह मंटू व निशान सिंह सहित चुनाव संयोजक से भी की है। साथ ही उनके नाम में भाटिया के स्थान पर केवल सिंह रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहेब ही हमारे गुरु हैं और जो गुरु साहिब हमें आज्ञा देंगे, हम उसी के आधार पर अपना जीवन निर्वहन करेंगे इसलिए जो भी भूल हुई हो उसमें सुधार कर लिया जाए। नहीं तो वे ओर उनके पिता-भाई अगली बार होने वाले चुनाव में वोट नहीं डालेंगे। उन्होंने सभी सिख युवाओं को भी इस तरह की पहल करने की अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।