Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Railway Lines: एसईआर क्षेत्र में बिछाई जाएंगी 12 नई रेल लाइनें, 5 हैं स्पेशल प्रोजेक्ट; जानिए डिटेल

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:46 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे में 12 नई रेल लाइनों को मंजूरी मिली है जिनमें पांच विशेष परियोजनाए हैं। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार ये लाइनें 2028-2030 तक बनेंगी। इससे हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-चेन्नई जैसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक कम होगा। टाटानगर-राउरकेला चौथी लाइन परियोजना भी शामिल है। कई परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जिससे जमशेदपुर और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

    Hero Image
    एसईआर क्षेत्र में बिछाई जाएंगी 12 नई रेल लाइनें, 5 हैं स्पेशल प्रोजेक्ट; जानिए डिटेल

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में 12 नई रेल लाइनों को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिली है, जिनमें पांच को स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट घोषित किया गया है। यह जानकारी जमशेदपुर निवासी शशांक शेखर स्वाई द्वारा सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई थी, जिसके बाद प्रथम अपीलीय अधिकारी के माध्यम से विवरण प्रदान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, वर्ष 2028 से 2030 तक विभिन्न नए सेक्शनों में रेल लाइन बिछाई जाएगी, जिससे न केवल ट्रैफिक दबाव कम होगा बल्कि यात्रियों की सुविधा भी बढ़ेगी।

    इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-चेन्नई जैसे व्यस्ततम मार्गों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा और क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा।

    प्रमुख स्वीकृत रेल लाइनें:

    • सांतरागाछी-पाशकुड़ा (चौथी लाइन): फाइनल लोकेशन सर्वे और डीपीआर तैयार, पीईसी बैठकें हो चुकी हैं।
    • खड़गपुर-टाटानगर (चौथी लाइन): डीपीआर तैयार, रेलवे बोर्ड द्वारा बागडिही तक सिंगल डीपीआर का निर्देश।
    • टाटानगर-राउरकेला (चौथी लाइन): आदित्यपुर, राजखरसावां, बंडामुंडा सेक्शन शामिल; डीपीआर भेजी गई।
    • राउरकेला-बागडिही (चौथी लाइन): फाइनल सर्वे व डीपीआर पूर्ण।
    • बागडिही-झारसुगुड़ा (चौथी लाइन): टेंडर प्रक्रिया पूर्ण, श्री बालाजी इंजीनियरिंग लिमिटेड को कार्य सौंपा गया।

    स्पेशल रेलवे प्रोजेक्ट्स:

    • सिल्ली-इलू बाइपास: टेंडर प्रक्रिया पूरी, मार्च 2027 तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य।
    • बदामपहाड़-केंदूझारग्राम: भूमि अधिग्रहण व टेंडर प्रक्रिया जारी।
    • गोरुमोहिषानी-बंगारपोशी: एल-सेक्शन फाइनल, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रगति पर।
    • चाकुलिया-बुड़ामारा: जांच के बाद स्पेशल प्रोजेक्ट घोषित, भूमि अधिग्रहण जारी।
    • जलेश्वर-चंद्रेश्वर: विभिन्न स्तरों पर बैठकें पूरी, रिवाइज पीपीटी और खर्च विवरण रेलवे बोर्ड को सौंपा गया।

    अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं:

    नीमपुरा-खड़गपुर (थर्ड लाइन, 6.41 किमी): अनुमानित लागत ₹157.86 करोड़। हावड़ा-मुंबई व हावड़ा-चेन्नई रूट में सबसे अधिक ट्रैफिक होने के कारण नया थर्ड लाइन तैयार किया जा रहा है।

    कलाईकुंडा-नीमपुरा वेस्ट लाइन (12.33 किमी): ₹244.44 करोड़ की लागत से गोकुलपुर को जोड़ेगा। इसमें रेलवे द्वारा 244.44 करोड़ रुपये खर्च करेगी।