जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में खराब लिफ्ट से मरीजों की बढ़ी मुसीबत, सीढ़ियां चढ़कर वार्ड पहुंच रहीं गर्भवती महिलाएं
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में लिफ्टें खराब होने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। गर्भवती महिलाओं और हड्डी रोगियों को सीढ़ी चढ़कर वार्ड तक पहुंचना पड़ रहा है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों को मरीजों को कंधे पर उठाकर सीढ़ियां चढ़ानी पड़ रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। डिमना चौक स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधाएं बेहतर करने की कोशिश लगातार हो रही है, लेकिन परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हालात यह हो गए हैं कि अस्पताल की आधे से अधिक लिफ्टें खराब पड़ी हैं।
इस कारण गर्भवती महिलाओं, हड्डी रोगियों और गंभीर मरीजों को वार्ड तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। अस्पताल के अधिकांश विभाग अलग-अलग मंजिलों पर बने हैं। ऐसे में मरीजों को सीढ़ियों के सहारे किसी तरह वार्ड तक जाना पड़ता है। गर्भवती महिलाएं और हड्डी रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए यह बेहद कठिन साबित हो रहा है।
कई बार स्वजन मरीजों को कंधे पर उठाकर सीढ़ियां चढ़ाते दिखाई देते हैं। इससे न केवल मरीजों की तकलीफ बढ़ रही है बल्कि उनके परिजन भी परेशान हैं। मरीजों और स्वजनों का कहना है कि अस्पताल में लिफ्ट की मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इससे गंभीर स्थिति में मरीजों को समय पर इलाज दिलाना मुश्किल हो रहा है। इस संबंध में एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि लिफ्ट खराब होने की जानकारी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दे दी गई है। मरम्मत कार्य जल्द करने को कहा गया है। ताकि मरीजों को राहत मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।