Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: कोल्हान में बिजली विभाग ने 776 घरों में की छापेमारी, 77 लोगों पर FIR दर्ज

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:15 AM (IST)

    जमशेदपुर में बिजली विभाग ने बकाया बिलों और बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान के तीनों जिलों में छापेमारी की। 776 घरों की जाँच में 77 लोगों पर बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए और 14 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। महाप्रबंधक अजीत कुमार ने लोगों से बकाया बिल भरने की अपील की ताकि कानूनी कार्रवाई से बच सकें।

    Hero Image
    बिजली विभाग ने बकाया बिलों और बिजली चोरी के खिलाफ कोल्हान के तीनों जिलों में छापेमारी की। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। बिजली विभाग ने सोमवार को कोल्हान के तीनों जिलों में बड़े बकायेदारों और बिजली चोरों के खिलाफ छापेमारी और जांच अभियान चलाया। जमशेदपुर के बिजली महाप्रबंधक अजीत कुमार के आदेश पर यह अभियान चलाया गया।

    जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर क्षेत्रों में कुल 776 घरों में छापेमारी की गई। इनमें से 77 लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में बिजली चोरी के मामले दर्ज किए गए। आरोपियों से 14 लाख 68 हजार 702 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। बिजली

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल के जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला और मानगो डिवीजन में कुल 366 घरों में छापेमारी की गई, जिनमें से 42 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जबकि आरोपियों से 10 लाख 94 हजार 846 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए।

    इसी तरह, चाईबासा अंचल के चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला में 432 घरों में छापेमारी की गई। 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें से 3 लाख 73 हज़ार 856 रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। बिजली महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बकाया बिजली बिल का भुगतान करें ताकि वे कानूनी कार्रवाई से बच सकें।