Jamshedpur Crime News: कदमा में टाटा स्टील के कर्मचारी के घर में चोरी, लाखों के गहने और नकदी पर चोरों ने किया हाथ साफ
Jamshedpur Crime News जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक टाटा स्टील के कर्मचारी के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक कर्मचारी पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ इसी दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

जमशेदपुर, जासं। कदमा थाना क्षेत्र फार्म एरिया रोड नंबर 10 क्वार्टर नंबर सिक्स एल-चार में बुधवार संध्या सात से रात्रि 10 बजे के बीच चोरों ने टाटा स्टील कर्मचारी असिल महतो के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त पूरा परिवार शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में आयोजित शादी समारोह में गया हुआ था। वहीं घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने घर के पीछे मैदान के रास्ते का इस्तेमाल किया। चोर घर की दीवार फांदकर अंदर घुसे और किचन की खिड़की का रड निकालकर कमरे में दाखिल हुए। जिसके बाद चोरों ने घर के दोनों कमरों को अच्छे से खंगाला। इस दौरान बैग से 40 हजार रुपए नगद समेत टाटा स्टील कर्मी की पत्नी मिनती महतो के गहने, सोने की चेन, अंगूठी और कान का दो जोड़ा झुमका चुराकर चोर वापस उसी रास्ते से फरार हो गए। जबकि शादी समारोह से रात्रि 10:15 बजे टाटा स्टील कर्मी पत्नी के साथ क्वार्टर में लौटे और सामने की ग्रिल का ताला खोलकर कमरे में घुसे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्हें घर में चोरी होने का एहसास हुआ और उन्होंने फौरन इसकी सूचना संबंधित थाने को दी।
लाखों के गहने और नगद लेकर फरार
वहीं सूचना पाकर एसआई अनिल कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की। जिसके बाद भुक्तभोगी दंपति को सुबह थाने में लिखित शिकायत करने की बात भी कही। इस घटना में खास बात यह रही कि जिस क्वार्टर में चोरी की घटना घटी है, उससे तीन घर छोड़कर क्वार्टर नंबर 10 में कदमा थाना का टीओपी स्थित है। जिससे सहसा चोरों के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है। बताते चलें कि टाटा स्टील कर्मी असित महतो का उलियान में पैतृक निवास है और उक्त घर में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से उन्होंने टेंपरेरी अलाटमेंट कर यह घर परिवार के साथ रहने के लिए लिया था। चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।