Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Corona News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पोटका में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, किया गया आइसोलेट

    By Shiv Shankar SahEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Tue, 25 Apr 2023 08:33 PM (IST)

    Jamshedpur Corona News चाकुलिया कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब पोटका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। पोटका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुल 395 छात्राओं की कोरोना जांच की गई।

    Hero Image
    Jamshedpur Corona News: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पोटका में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव।

    जमशेदपुर, जागरण ऑनलाइन डेस्क। Jamshedpur Corona News: चाकुलिया कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में कोरोना विस्फोट के बाद से ही जमशेदपुर में कोरोना को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। चाकुलिया कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में कोरोना संक्रमित 46 छात्राएं मिलने के बाद सिविल सर्जन ने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों, नेताजी सुभाष विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में जांच को लेकर निर्देश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    395 छात्राएं की हुई कोरोना जांच

    चाकुलिया कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद अब पोटका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। पोटका के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कुल 395 छात्राओं की कोरोना जांच की गई।

    संक्रमित छात्राओं को किया गया आइसोलेट

    कोरोना जांच में पॉजिटिव पाई गई छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। पोटका के इस आवासीय विद्यालय की छात्राओं को कई दिनों खांसी जुकाम और बुखार की शिकायतें आ रही थीं।

    प्रभारी डॉक्टर ने एहतियात बरतने की दी सलाह

    प्रभारी डॉक्टर सुकांत ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके साथ ही दवा उपलब्ध कराते हुए छात्राओं को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। न सिर्फ संक्रमित बल्कि अन्य छात्राओं को भी एहतियात बरतने हुए मास्क लगाने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है।

    जिले में कोरोना जांच में आएगी तेजी

    प्रभारी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले में कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोका जा सके।