Jamshedpur News : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज छह माह में बनेगा यूनिवर्सिटी, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च
जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज यूनिवर्सिटी बन रही है। इसके लिए 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने इस कालेज का निरीक्षण किया। इस कालेज के छह माह में ही यूनिवर्सिटी बनने के आसार दिख रहे हैं। टीम ने इस बात का जिक्र किया है।

जासं, जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज में एचआरडी के दो सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। इस टीम में उच्च शिक्षा विभाग के इंपैनल्ड आर्किटेक्ट राजीव कुमार चड्ढा, अनिल कुमार मोदी शामिल थे। सदस्यों ने कालेज के प्रिंसिपल डा. अमर कुमार सिंह व अन्य प्राध्यापकों व कर्मियों के साथ कई स्थानों का दौरा किया। मालूम हो कि को-आपरेटिव कालेज को विश्वविद्यालय बनाया जा रहा है। इससे पहले आधारभूत संरचनाओं की आवश्यकताओं तथा विकास को लेकर टीम ने यह निरीक्षण मंगलवार को किया है। सदस्यों ने बहुद्देशीय भवन, बीएड भवन, ला कालेज, लाइब्रेरी, साइंस ब्लाक, पीजी ब्लाक का निरीक्षण किया तथा खेलकूद की जानकारी प्राप्त की। बताया जा रहा है कि पूरे कालेज में आधारभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगभग 500 करोड़ रुपया का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। कालेज को पूरी तरह नए लुक दिए जाने की तैयारी की जा रही है, ताकि यह विश्वविद्यालय जैसा पूरी तरह दिखे। जमशेदपुर को-आपरेटिव कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा छह माह के अंदर ही मिल सकता है। इस बात का संकेत उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने दे दिया है। इस कारण आधारभूत संरचनाओं के विकास के निर्माण पर पूरा जाेर दिया है। इस प्रस्ताव को उच्च शिक्षा विभाग में तीन दिसंबर को होने वाली बैठक में भी रखना है। कालेज को विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने पर कई नए संकाय खोले जाएंगे तथा कई नए कोर्स भी प्रारंभ किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के लिए 300 बेड का छात्रावास का निर्माण भी होगा। साथ ही को-आपरेटिव ला कालेज का संचालन भी इसी जमशेदपुर को-आपरेटिव यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हाे जाएगा। इसी टीम ने एलबीएसएम कालेज का भी निरीक्षण किया है। इस कालेज ने भी विश्वविद्यालय के लिए एचआरडी में आवेदन दे रखा है।
आडिटोरियम, इंडोर स्टेडियम व आवास भी बनेंगे
को-आपरेटिव कालेज के निरीक्षण के क्रम में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के इंपैनल्ड आर्किटेक्ट राजीव कुमार चड्ढा ने कई भवनों को धराशाई करते हुए नए सिरे से भवन निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने आडिटोरियम, इंडोर स्टेडियम व आवास भी बनाने की बात कही। तीन सौ छात्रों की क्षमता वाला छात्र, छात्रा का अलग से छात्रावास की भी बात कही। इसके अलावा नई शिक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की नई प्रयोगशालाएं बनाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।