Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: मानगो बाजार में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, 30 दुकानदारों को नोटिस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 01:52 PM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो बाजार में अतिक्रमण करने वाले 30 लोगों को अंचल अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। इन लोगों ने बाजार समिति की जमीन पर पक्के निर्माण कर लिए हैं। अधिकारियों ने उन्हें 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है अन्यथा बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई मानगो नगर निगम के वार्ड नंबर नौ में की जा रही है।

    Hero Image
    मानगो बाजार के 30 दुकानदारों को नोटिस। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो बाजार में बाजार समिति के जमीन का अतिक्रमण कर पक्का दुकान या मकान बनाने वाले 30 अतिक्रमणकारियों को अंचल अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

    नोटिस वैसे दुकानदारों को दिया गया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन कर स्थायी व पक्का का निर्माण कर लिया है। नोटिस के माध्यम से अंचल अधिकारी ने कहा है कि मानगो नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के अंतर्गत अनाबाद झारखंड सरकार के खाते की भूमि, जिसका किस्म मानगो बाजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पर अतिक्रमणकारियों ने विभिन्न प्रकार के संरचना का निर्माण कर लिया है उस पर अब बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है। सीओ ने अतिक्रमणकारियों से कहा है कि उपरोक्त भूमि पर से 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण स्वयं हटा लें, अन्यथा बलपूर्वक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

    मानगो बाजार में अतिक्रमण करने वाले जिन पर होगी कार्रवाई

    अतिक्रमणकारी का नाम अतिक्रमण का प्रकार
    बिहारी लाल शर्मा दो तल्ला पक्का निर्माण
    ब्रह्मदत्त शर्मा तीन तल्ला पक्का निर्माण
    रूकमणी शर्मा दो तल्ला पक्का निर्माण
    मुन्ना सिंह दो तल्ला पक्का निर्माण
    सरयू प्रसाद पक्का मकान
    रामलाल मांझी पक्का मकान
    मुन्ना साव तीन तल्ला पक्का निर्माण
    दिनेश साव स्थायी निर्माण
    अशोक कुमार स्थायी निर्माण
    कैलाश अग्रवाल स्थायी निर्माण
    बापी नंदी स्थायी निर्माण
    रमेश प्रसाद स्थायी निर्माण
    रामचंद्र प्रसाद स्थायी निर्माण
    विनय प्रसाद स्थायी निर्माण
    मुन्नु प्रसाद स्थायी निर्माण
    राजेयवर सिंह स्थायी निर्माण
    कृष्णाचंद्र पाल स्थायी निर्माण
    अशोक कुमार पाल स्थायी निर्माण
    राजेंद्र प्रसाद स्थायी निर्माण
    पप्पू प्रसाद स्थायी निर्माण
    गुलाब साव स्थायी निर्माण
    जितेंद्र सिंह तीन तल्ला पक्का निर्माण
    त्रिपतिनाथ केशरी स्थायी निर्माण
    अनिल महतो गुमटी निर्माण
    कैलाशा अग्रवाल स्थायी निर्माण
    अशोक पहलवान दुकान का निर्माण, स्थायी निर्माण

    मानगो में बाजार समिति की अस्थायी दुकान बनाने के लिए दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने जमीन का अतिक्रमण कर अवैध रूप से पक्का मकान से लेकर तीन तल्ला निर्माण कर लिया है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर अंचल अधिकारी ने नोटिस दिया है। अब आशा है कि जल्द ही मानगो बाजार से अवैध अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा। - अभिषेंक आनंद, पणन सचिव, परसुडीह मंडी