Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur ALERT: सीआरपीएफ के 17 जवानों को डेंगू व नौ को चिकुनगुनिया, हाई अलर्ट जारी

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 11:12 AM (IST)

    Jamshedpur ALERT मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप के 17 जवानों को डेंगू और 9 को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    पूर्वी सिंहभूम के अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। कोरोना के साथ ही पूर्वी सिंहभूम जिले में मच्छर जनित बीमारियां कहर बरपाने लगी हैं। डेंगू, जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) व चिकुनगुनिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को मुसाबनी सीआरपीएफ कैंप के 17 जवानों को डेंगू और 9 को चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से हाई अलर्ट जारी किया गया है और विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है। लोगों से सावधान होने की अपील की गई है। वहीं, अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते सोमवार को भी एक सीआरपीएफ जवान डेंगू व चिकुनगुनिया से ग्रस्त मिला था। इसके बाद वहां पर संदिग्ध जवानों का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया था। डीसी ने दिया फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़ताल करने का निर्देश डीसी सूरज कुमार ने डेंगू एवं जापानी इंसेफ्लाइटिस से बचाव को लेकर सभी पंचायतों में एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग कराने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। वहीं, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है। इन बीमारियों को लेकर जागरूक होने की भी जरूरत है। साथ ही अपने घर के अंदर कूलर, टायर तथा अन्य पुराने समान, जहां भी बारिश के कारण जल जमाव होती है वहां पानी जमा नहीं होने दें और स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए अभियान चला रही है।