Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने राजेश कुमार शुक्ल को किया सम्मानित, मकर संक्रांति की दी बधाई

    झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से जमशेदपुर के अधिवक्ताआें के समूह ने उनके बिष्टुपुर स्थित निवास पर मुलाकात की तथा मकर संक्रांति की बधाई देते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Sat, 15 Jan 2022 05:47 PM (IST)
    Hero Image
    झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल को सम्मानित करते अधिवक्ता।

    जमशेदपुर, जासं। मकर सक्रांति व टुसू पर्व के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के अधिवक्ताओं ने झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल से उनके बिष्टुपुर स्थित निवास पर भेंट की तथा मकर संक्रांति की बधाई देते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिवक्ताओं का नेतृत्व जमशेदपुर लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्ल ने दी मास्क पहनने की सलाह

    इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से अवगत कराया तथा कोरोना और ओमिक्रोन की इस वैश्विक महामारी में अधिवक्ताओं को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। शुक्ल, जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के भी राष्ट्रीय महामंत्री हैं, ने अधिवक्ताओं से हर हाल में मास्क पहनने और दो गज की शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उन्होंने सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। न्यायालय परिसर और निजी स्थलों पर भी मास्क अवश्य पहने तथा शारीरिक दूरी का पालन करे।

    शुक्ल को बताया अधिवक्ताओं का गौरव

    इस अवसर पर लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल राज्य के अधिवक्ताओं के गौरव हैं। उन्होंने राज्य में अधिवक्ताओं को हर कठिनाई और चुनौतियों में बढ़-चढ़ कर मदद किया है। अधिवक्ता उनको अपना अभिभावक मानते है और मानते रहेंगे। उन पर राज्य के अधिवक्ताओं को गर्व है।

    इनकी रही उपस्थिति

    इस अवसर पर लायर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, निगरानी समिति के सदस्य अक्षय झा, जसपाल सिंह, अमित कुमार, विनोद मिश्रा, आशीष दत्ता, विद्युत नंदी, दीपेंद्र ओझा, रमेश प्रसाद, चंदन कुमार यादव, चेतन प्रकाश, राजू दास, रीना सिंह, पूनम कुमारी, जगरनाथ शर्मा, सिकंदर कुमार, सुशील झा, दीपा सिंह, सुधा सिंह, मुन्ना शर्मा, नीरज कुमार आदि अधिवक्ताओं ने शुक्ल को सम्मानित किया और मकर संक्रांति पर उन्हें शुभकामनाएं दी। शुक्ल ने सभी का आभार जताया।