Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: जमशेदपुर की बेटी की बॉलीवुड में धमक, कॉमेडी थ्रिलर मूवी में लीड रोल में दिखेंगी एकता श्री

    By Amit KumarEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 11:18 AM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो गौड़ बस्ती निवासी एकता श्री की पहली फीचर फिल्म पक्ष शुक्रवार को रिलीज हुई। एकता श्री ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ‘शेरनी’ जैसी बड़ी बालीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल अदा की है। एकता ने इस मौके पर बताया कि यह अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए एक रोमांचक क्षण है। फिल्म की शूटिंग बहुत चैलेंजिंग और मजेदार अनुभव था।

    Hero Image
    Jharkhand News: जमशेदपुर की बेटी की बॉलीवुड में धमक,

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर शहर की अभिनेत्री एकता श्री की हिंदी फीचर फिल्म ‘पक्ष’ ओटीटी एमएक्स प्लेयर पर शुक्रवार को रिलीज हुई। वे इस फिल्म की लीड अभिनेत्री यानी हीरोइन हैं।

    लीड के तौर पर जमशेदपुर के मानगो गौड़ बस्ती निवासी एकता श्री की यह पहली फीचर फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘शेरनी’ जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल किए हैं। वे टीवी और विज्ञापनों में भी काम करती रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता ने अनुराग कश्यप और टिस्का चोपड़ा के साथ एक शॉर्ट फिल्म ‘छुरी’ में भी काम करके चर्चा पाई है। इम्तियाज अली के प्रोडक्शन हाउस ओटीटी प्लेटफार्म ‘हमारा मूवी’ के लिए उनकी शॉर्ट फिल्म ‘नाट फ्रेंड्स, नाट स्ट्रेंजर्स’ को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

    दक्षिण भारतीय निर्देशक जुगल राजा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित फीचर फिल्म ‘पक्ष’ के बारे में जमशेदपुर की एकता श्री ने बताया कि यह एक दिलचस्प ब्लैक कामेडी थ्रिलर हिंदी फिल्म है। मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि इसकी स्ट्रीमिंग भारत के प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर होने वाली है।

    2013 में हुईं मुंबई शिफ्ट

    उन्होंने कहा कि यह अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए एक रोमांचक क्षण है। फिल्म की टीम ने दूसरे लॉकडाउन के बीच में केवल 3 दिनों में यह फिल्म की शूटिंग की थी, यह बहुत चैलेंजिंग और मजेदार अनुभव था। एकता श्री ने साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज से पढ़ाई की है। वे मुंबई साल 2013 में गई थी।

    comedy show banner
    comedy show banner