जागरण संवाददाता,जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर जिले के मानगो थाना क्षेत्र जवाहर नगर रोड नंबर 15 में राहुल बंकिरा से बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल की छिनतई कर ली। मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायत में राहुल ने बताया कि वे मोबाइल पर बात करते हुए जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल छीनकर भाग निकले।
गौरतलब है कि शहर में लगातार मोबाइल, पर्स और चेन की छिनतई हो रही है। बिष्टुपुर और गोलमुरी में छिनतई करने वालों को लोगों ने घेराबंदी कर पकड़ा था और पुलिस को सौंप दिया था।
आरोपियों के घर पर चिपकाया फरारी का इश्तेहार
इधर मानगो थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के अलग- अलग मामले में फरार महिला समेत 3 आरोपित , जिनमें से एक पासपोर्ट एक्ट मामले में शामिल है के घर पर न्यायालय से जारी फरारी के इश्तेहार लगाए हैं।
रविवार को आरोपितों के घर पर इसे चिपकाया गया। साथ ही आरोपितों के स्वजनों को फरार आरोपित को न्यायालय में उपस्थित कराने को कहा।
2019 से फरार है आरोपी
मानगो थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि मानगो गौड़ बस्ती अनिरुद्ध सिंह की पत्नी जयंती देवी धोखाधड़ी मामले में दो सितंबर 2019 से फरार है। ऐसे में उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया।
इसके अलावा कदमा निवासी राहुल जायसवाल धोखाधड़ी मामले में 25 मार्च, 2021 से फरार है। उसके कदमा स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया गया। साथ ही मानगो के राजमहल अपार्टमेंट निवासी रबिया बसारी पासपोर्ट एक्ट मामले में 30 जनवरी, 2019 से फरार है।