Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्ड कॉल से प्यार, इजहार ए इश्क और देह व्यापार

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 06:09 PM (IST)

    मिस्ड कॉल से प्यार का इजहार, फिर शादी के वादे और युवती से दुष्कर्म, धोखाधड़ी और ठगी।

    मिस्ड कॉल से प्यार, इजहार ए इश्क और देह व्यापार

    जमशेदपुर, जेएनएन। पहले मोबाइल पर किसी अंजान नंबर से मिस्ड कॉल, फिर युवती से बातचीत का सिलसिला, इसके बाद प्यार का इजहार, फिर शादी के वादे युवती से दुष्कर्म, धोखाधड़ी और ठगी। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में इन दिनों ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं। सबकुछ लुट जाने और बर्बाद हो जाने के बाद मामला थाने तक पहुंचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर तफ्तीश में जुट जाती है। कुछ मामलों में आरोपी युवक हत्थे चढ़ जाते हैं तो कई मामले संचिकाओं में ही दम तोड़ देते हैं। दरअसल, मिस्ड कॉल से होने वाला इजहार-ए-इश्क बेहद खतरनाक है। युवतियां इस जाल में फंस कर जिंदगी तबाह कर रही हैं। आजकल मोबाइल जिस तरह से हर घर और हर हाथ में पहुंच रहा है ऐसे में यह सचेत रहने का समय है। 

    जमशेदपुर महिला थाना की प्रभारी सीमा कुमारी के अनुसार, मोबाइल पर युवती को शादी और प्रेम का झांसा देकर फंसाने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। यह वाकई चिंता की बात है। चूंकि जमशेदपुर की युवतियां काफी सीधी और गरीब होती हैं, इसलिए आसानी से ऐसे युवकों के झांसे में आ जाती हैं। अब तक जितनी भी युवतियां शिकार हुई हैं, उनमें ज्‍यादातर गरीब परिवारों से संबंध रखती हैं।

    ऐसी युवतियों को जागरूक करने के लिए सामाजिक संगठनों की मदद से गांवों में अभियान चलाने की जरूरत है। अभिभावकों को चाहिए कि वह नजर रखें कि उनके बच्‍चे किससे बात कर रहे हैं। युवतियों को अन्‍जान व्‍यक्ति से दोस्‍ती करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए। परखने और तफ्तीश के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए।



    इन घटनाओं से हो जाएं सावधान

    केस नं-1 :
    पुरुलिया से लाकर जमशेदपुर में दोस्तों संग किया दुष्कर्म

    पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले की युवती को इसी तरह के इश्क में फंसा कर जमशेदपुर का एक युवक शहर ले लाया। युवती के अनुसार, उसे मानगो क्षेत्र के एक पक्के मकान में रखा गया। युवक ने स्वयं व दोस्त को मानगो का ही निवासी बताया। युवक ने दो दिन उसी मकान में रखा। इस दौरान कई बार दुष्कर्म किया। गत 12 नवंबर को उसने मुझे साड़ी देते हुए कहा कि इसे पहन लो, आज पहाड़ी स्थित मंदिर में शादी करनी है। इसके बाद युवक और उसके दो दोस्त गाड़ी से डिमना पहाड़ी ले गए।

    तीनों ने मेरी आंख पर पट्टी बांधकर मुझे गिरा दिया। मेरी साड़ी से हाथ पैर बांध दिए। चीख कर मदद की गुहार लगाई तो मुंह में पत्ते ठूंस दिए। युवकों ने जेवर उतार लिए। इसके बाद तीनों ने दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, युवकों ने गले में रस्सी का फंदा कस दिया। बेहोश होने पर मरा मान जंगल में छोड़कर भाग गए। होश आया तो अंधेरा हो चुका था। मदद के लिए मैं चिल्लाती रही, लेकिन कोई नजर नहीं आया। इसी बीच, एक महिला की नजर मुझ पर पड़ी। उसे रोते हुए आपबीती सुनाई। तरस खाकर वह मुझे अपने घर ले गई। सुबह होने पर मुझे डिमना मोड़ पर पुरुलिया जाने वाली बस में बैठा दिया। रास्ते में खर्च के लिए कुछ पैसे भी मुझे दिए।



    केस नं-2
    पहले फंसाया, फिर धकेल दिया देह व्यापार में
    कदमा के इसीसी फ्लैट में एक लड़की को मोबाइल पर प्यार के झांसे में फांसने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। उसके बाद उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। घटना मई 2017 की है। इस काले धंधे में युवक के दोस्त ने भी साथ दिया।

    जब लड़की ने दूसरे लोगों से शारीरिक संबंध बनाने से इन्कार किया तो उसके साथ मारपीट भी गई। सिगरेट से दागा गया। किसी तरह चंगुल से भागकर मायके मानगो पहुंची। इस बीच, आरोपियों ने पीड़िता के भाई का अपहरण कर लिया। भाई की हत्या करने की धमकी देने लगे तो लड़की को वापस आरोपियों के पास लौट आना पड़ा।

    केस नं-3
    इश्क में फंसाकर लाया घर, दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
    बिरसानगर की एक युवती जो कॉल सेंटर में काम करती थी। परिचित युवक उसे घर ले आया। युवती के साथ दुष्कर्म किया। उसकी दोस्ती मोबाइल पर आए मिस कॉल से हुई थी। घटना जून 2017 की है। दुष्कर्म के बाद युवती को युवक ने धमकी देते हुए कहा था कि थाने में शिकायत करने पर वह अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड कर देगा। 



    केस नं-4
    इश्क कर पटाया और कराने लगा देह व्यापार
    ओडिशा की एक छात्रा को बागबेड़ा के सोनू ठाकुर नामक युवक ने मोबाइल के मिस कॉल से प्रेमजाल में फांसा। छात्रा उसकी तलाश में जमशेदपुर पहुंच गई। छात्रा से युवक ने शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने उसे देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। उसके रुपये भी ले लिए। बाद में युवक ने दूसरी युवती से शादी कर ली। जानकारी के बावजूद भी वह युवती उसके साथ रहने को तैयार हो गई, लेकिन सोनू ने उसे भगा दिया।
     


    केस नं-5 
    शादीशुदा महिला को ले भागा युवक 

    जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र का मामला है। एक बच्चे की मां को बेतिया के एक युवक से इश्क हो गया। प्यार मिस्ड काल से परवान चढ़ा था। युवक का फोन आने लगा तो महिला ने पति को दरकिनार कर दिया। एक दिन भागकर युवक से शादी कर ली। दोनों सोनारी थाने की गिरफ्त में आए तो राज खुला। शादी-शुदा महिला के अपहरण के मामले में बिहार के बेतिया से दबोचे गए युवक रोहित उर्फ सोनू और महिला को पुलिस टीम जमशेदपुर लेकर पहुंची।

    महिला से पुलिस ने पूछा कि वह किसके साथ रहना चाहेगी। महिला ने कहा कि उसका पति उसे साथ रखेगा तो वह उसके साथ ही रहना चाहेगी। उसने इस घटना को अपनी गलती बताया। कहा कि उसे बड़ी गलती हो गई। उसने इस बात को स्वीकार किया वह मर्जी से रोहित के साथ गई थी, क्योंकि पति उसे बहुत पीटता था। देवर की नीयत भी उसके प्रति ठीक नहीं थी। 

    मिस्ड कॉल आए तो यह भी करें  
    - अपना मोबाइल नंबर जहां-जहां न लिखें और न ही किसी अंजान आदमी को उपलब्ध कराएं। 
    - आपका मोबाइल नंबर पर्सनल होता है, इसका इस्तेमाल सिर्फ निजी कार्यों के लिए करें। 
    - यदि अंजान नंबर से बार बार फोन आए तो इसकी जानकारी परिजन को दें।

    यह भी पढ़ेंः प्रेमिका ने शादी से इंकार किया तो प्रेमी ने जान दे दी