ISL 2022-23 : जेआरडी में दो चैंपियनों के बीच आज शाम 7.30 बजे से होगी जंग
ISL 2022-23 दोनों टीमें अभी तक छह बार भिड़ चुकी है। इसमें दो मैच में जमशेदपुर एफसी ने जीत दर्ज की है वहीं चार मैच ड्रा रहे हैं। अंतिम मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद को 3-0 से हराया था।

जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के फर्नेस पर बुधवार को दो चैंपियनों के बीच टक्कर होगी। एक तरफ आइएसएल शील्ड चैंपियन जमशेदपुर एफसी तो दूसरी तरफ आइएसएल चैंपियन हैदराबाद एफसी। लेकिन वर्तमान सीजन की अंक तालिका पर नजर दौड़ाई जाए तो दोनों टीमों के प्रदर्शन में जमीन-आसमान का अंतर है। हैदराबाद अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। चार मैच जीती है, वहीं एक मैच ड्रा खेल 13 अंक के साथ शीर्ष पर है।
नवें स्थान पर जमशेदपुर एफसी
वहीं दूसरी ओर, मेजबान जमशेदपुर एफसी चार अंकों के साथ नवें स्थान पर है। मेन आफ स्टील ने अभी तक सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज की और एक मैच ड्रा खेला है। दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। अंतिम मुकाबले में एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को 3-0 से मात दी थी। हैदराबाद ने आइएसएल के इतिहास में जमशेदपुर को कभी भी दो हार और दोनों पक्षों के बीच छह मैचों में चार ड्रॉ के साथ नहीं हराया है।
अभी तक जमशेदपुर को नहीं हरा पाया हैदराबाद
दोनों टीमें अभी तक छह बार भिड़ चुकी है। इसमें दो मैच में जमशेदपुर एफसी ने जीत दर्ज की है, वहीं चार मैच ड्रा रहे हैं। अंतिम मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने हैदराबाद को 3-0 से हराया था। बुधवार को मेहमान हैदराबाद एफसी जीत का लय बरकरार रखने का प्रयास करेगा। वहीं दूसरी ओर जीत की पटरी पर आने के लिए बेकरार है। ऐसे में मैदान पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। फर्नेस पर मेजबान टीम पर फैंस का भी दबाव होगा। वह हैदराबाद एफसी को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाना चाहेगी।
एली साबिया चोटिल, नहीं खेल पाएंगे
जमशेदपुर एफसी चोट के कारण अगले दो तीन सप्ताह तक एली सबिया की सेवाएं नहीं ले पाएगा। जे इमैनुएल-थॉमस के हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलने की संभावना है। इस बीच, निज़ाम के पास युवा रोहित दानू को छोड़कर पूरी तरह से फिट टीम है, जो अभी भी चोट से बाहर है।
जमशेदपुर एफसी की बात करे तो पीटर हार्टले, एली सबिया, डेनियल चुक्वू, वेलिंगटन प्रियोरी, बोरिस सिंह थांगजाम, जे इमैनुएल-थॉमस, हैरी सॉयर और सेमिनलेन डौंगल जैसे खिलाड़ी अपने दिन खतरनाक हो सकते हैं और हैदराबाद के कोच मनोलो मार्केज का मानना है कि यह उनके लिए एक कठिन खेल होगा।
हैदराबाद को यासिर व नजारे से आस
हैदराबाद ने पिछला तीन मैच 1-0 के स्कोर के साथ जीता हैं। सभी मैच उनके घर पर खेले गए। तीन सप्ताह बाद टीम मैदान पर वापसी कर रही है। कोच मनोलो को उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। पिछले मैच में मोहम्मद यासिर और हलीचरण नजारे ने शानदार प्रदर्शन किा था, वहीं लक्ष्मीकांत कट्टिमणि के पास अब लगातार चार क्लीन शीट हैं।
मेजबान टीम को फर्नेस में 28 में से सिर्फ आठ गेम हारे हैं। इसके अतिरिक्त, रेड माइनर्स का उपयोग जल्दी स्ट्राइक करने के लिए किया जाता है, क्योंकि इस सीजन में उनके सभी लक्ष्य पहले हाफ में आ गए है। हालांकि, समग्र स्कोरिंग में कमी रही है और इस समय उनके चार मैचों में से चार गोल हैं क्योंकि वे नौवें स्थान पर बैठे हैं।
अब तक अजेय है हैदराबाद
हैदराबाद एफसी अब तक पांच मैचों में अजेय है। गत चैंपियन ने इस सीजन में चार जीते हैं और एक गेम ड्रा किया है। साथ ही उन्होंने लगातार चार क्लीन शीट भी रखी हैं। जमशेदपुर के खिलाफ एक जीत उन्हें एफसी गोवा (2018-19) और मुंबई सिटी एफसी (2014) के पांच लगातार क्लीन शीट के रिकॉर्ड के बराबर देखेगा।
हैदराबाद ने बोर्जा हेरेरा को शुरुआत देने के लिए बार्थोलोम्यू ओगबेचे को उनके आखिरी गेम में बेंच दिया गया था। यदि जेवियर सिवेरियो सामने से शुरू होता है, तो मार्केज़ के पास दस नंबर की भूमिका के लिए तीन विकल्प होंगे - हेरेरा, ओगबेचे या जोएल चिएनीज़।
हलीचरण नारजारी और मोहम्मद यासिर ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद शुरुआती एकादश में अपनी जगह पक्की कर ली है। डिफेंस में, निखिल पुजारी को आखिरी गेम में हीरो ऑफ द मैच चुना गया क्योंकि डिफेंसिव जोड़ी चिंगलेनसाना सिंह और ओदेई ओनाइंडिया डिफेंस में रॉक सॉलिड थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।