Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saving Scheme : जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसा की कमी, बस करा लें ये पांच म्यूचुअल फंड

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jan 2022 06:10 AM (IST)

    Mutual Fund Investment अगर आप समझदारी भरा निवेश करते हैं तो भविष्य में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। म्युचुअल फंड में निवेश को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। अगर आज से ही आप इसमें निवेश करते हैं तो बुढ़ापे में यह सहारे का काम करेगा....

    Hero Image
    Saving Scheme : जिंदगी में कभी नहीं होगी पैसा की कमी, बस करा लें ये पांच म्यूचुअल फंड

    जमशेदपुर : आज के समय में भविष्य को लेकर लोग काफी ज्यादा चिंतित रहते हैं। उनके दिमाग में कई तरह के सवाल घूमते रहता है। क्या करें क्या नहीं करें, इसकी जानकारी लेने के लिए लोग विशेषज्ञों की सलाह लेते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश बेहतर विकल्प है। इसके जरिए निवेश से बुढ़ापे में आर्थिक सहारे का मजबूत इंतजाम किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट के बाद पैसों की किल्लत न हो, इसके लिए अभी से प्लानिंग करना बेहतर है। निवेश बाजार में ढेर सारे सिक्योरिटी इंस्ट्रूमेंट्स उपलब्ध हैं और हर इंस्ट्रूमेंट्स की अपनी-अपनी खासियतें हैं। वित्त विशेषज्ञ अजय कुमार श्रीवास्तव बता रहे हैं म्युचुअल फंड में निवेश के फायदे...

    Index Funds : इंडेक्स फंड्स के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। ऐसे में आइए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं। दरअसल, इंडेक्स फंड्स ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं जो इंडेक्स को ट्रैक करते हैं। इनका लक्ष्य इंडेक्स की चाल के मुताबिक ही रिटर्न प्रदान करना है। इसमें निवेशकों के पैसों को सिक्योरिटीज में उसी अनुपात में लगाया जाता है, जिस अनुपात में ट्रैक होने वाले इंडेक्स में शामिल हैं।

    इस वजह से इनमें लगाया गया पैसा इंडेक्स के रिटर्न के लगभग बराबर होता है। इनमें पैसे लगाने का फायदा यह होता है कि इन फंडों को पैसिव तरीके से मैनेज किया जाता है। इसमें निवेश पर कम एक्सपेंस रेशियो का फायदा मिलता है।

    Large-Cap : लार्ज-कैप फंड्स का भी आप लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, लार्ज-कैप फंड्स का पैसा सिर्फ बड़ी और ब्लू-चिप कंपनियों में लगाया जाता है। इन कंपनियों का पहले से ही रिकार्ड अच्छा होता है। बड़े कैपिटल बेस और कारोबार के चलते वोलेटाइल मार्केट में इनका प्रदर्शन लगभग स्थायी रहता है। यह ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो निवेश को लेकर कम रिस्क उठा सकते हैं।

    ELSS : इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस) काफी अच्छा म्यूचुअल फंड्स है। इसके माध्यम से आप टैक्स बचा सकते हैं। इसमें लगाए गए पैसे पर इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स बेनिफिट हासिल कर सकते हैं। इस फंड का 65 प्रतिशत हिस्सा इक्विटी या इससे जुड़ी सिक्योरिटीज में लगाया जाता है। इस तरह से आपके पास यह बेहतर विकल्प है। इसका लाभ उठा सकते हैं।

    Equity-Oriented Hybrid Funds : इस फंड्स का भी लाभ आप उठा सकते हैं। इसका 65 प्रतिशत पैसा इक्विटी में और शेष डेट सिक्योरिटीज में लगाया जाता है। पोर्टफोलियो का डेट हिस्सा रिस्क को बैलेंस करता है। इस फंड में लगाए गए पैसों पर मॉडेरेट रिटर्न मिलता है और ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर है जो अधिक रिस्क नहीं उठा सकते हैं।

    Multicap/Flexicap : मल्टीकैप फंड्स का 25 प्रतिशत पैसा स्माल. मिड और लार्ज कैप फंड्स में लगाया जाता है। फ्लेक्सीकैप फंड्स का 65 फीसद हिस्सा इक्विटी और इससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट में लगाया जाता है और इसमें छोटे, मिड व लार्ज कैप फंड्स में पैसे लगाने की कोई सीमा नहीं है। फ्लेक्सीकैप फंड में लार्जकैप फंड्स का हिस्सा अधिक है तो स्टेबल ग्रोथ रहेगी और स्माल-कैप मिड-कैप सिक्योरिटीज रिटर्न को बढ़ाने में मदद करते हैं।