बाल्डविन फार्म एरिया उच्च विद्यालय के कर्मचारियों के समर्थन में उतरी इंटक
जमशेदपुर के वाल्डविन फार्म एरिया उच्च विद्यालय के कर्मचारियों के समर्थन में यूथ इंटक आगे आया है। कर्मचारियों के हित में पिछले दिनों से यूथ इंटक संघषर ...और पढ़ें

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। जमशेदपुर के कदमा स्थित वाल्डविन फार्म एरिया उच्च विद्यालय के कर्मचारियों के समर्थन में यूथ इंटक आगे आया है। कर्मचारियों के हित में पिछले दिनों से यूथ इंटक संघषरत है। इसी क्रम में स्कूल प्रबंधन के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नौकरी से निकालने, वापसी राशि, ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करने एवं कर्मचारियों पर लगातार हो रहे शोषण के खिलाफ यूथ इंटक के पूर्व उपाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक के धातकीडीह ब्लड बैक स्थित कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपा गया।
शिकायत पत्र में कहा गया है कि बैंक में वेतन भेज कर सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से नगद स्कूल प्रबंधन के द्वारा चार हजार से दस हजार रुपये तक राशि वापस ले ली जाती है। कहा जाता है कि यह राशि स्कूल विकास के फंड में ली जा रही है। नौकरी के बाद ब्याज समेत पैसा वापस कर दिया जायेगा। लेकिन 25 से 30 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को काम से निकाल दिया गया और वापसी राशि भी वापस नहीं की गइ। ग्रेच्युटी (उपदान) का मामला भी उप-श्रमायुक्त के कार्यालय में चल रहा है। ग्रेच्युटी का भुगतान भी नहीं किया गया है। शिकायत पत्र को जिला शिक्षा अधीक्षक ने गंभीरता से पढ़ा एवं जांच टीम गठित कर मामले की अविलंब जाच करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वाल्डविन स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य की बराबर शिकायत मिलती है। शिकायत पत्र सौपनें वालों में सुमित्रा बाजपेयी, भुपेश कुमार, सुमित्रा नंदा, एमडी लेजारस, जोयता मित्रा, नीना लाल, पापीया सेन, प्रमिला तिर्की, रुमा डे, कुमकुम सेनगुप्ता, मोनिका सबसटीन, विभा सिन्हा,सेंड्रा जोसेफ, नीलम हेरेंज, रीना शिकु, के. शीतल आदि शामिल रहीं। राजकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जब तक स्कूल कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, यूथ इंटक लड़ाई जारी रखेग।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।