Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा-दानापुर सहित 10 ट्रेनों में सफर होगा सुहाना, दक्षिण-पूर्व रेलवे ने उठाया खास कदम

    Ipdatendian Railways Latest Update दक्षिण-पूर्व रेलवे के फैसले से दस ट्रेनों में सफर अब ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदेह होगा। ट्रेनों में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। इस संबंध में रेल प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Thu, 20 Jan 2022 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास उठाए हैं।

    जासं, जमशेदपुर : दक्षिण -पूर्व रेलवे की ओर से चलने वाले छह ट्रेनों में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) कोच लगाए जाएंगे। इससे सफर ज्यादा सुरक्षित एवं आरामदेह होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

    आदेश के तहत 18183-18184 टाटा-दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, 11839-22840 राउरकेला-भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 22891-22892 हावड़ारांची-हावड़ा इंटरसिटी, 18627-18628 हावडा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस, 12827-12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस व 12857-12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा एक्सप्रेस में ये नए कोच लगाए जाएंगे।

    23 को देर से खुलेगी टाटा-दानापुर एक्सप्रेस

    आद्रा डिवीजन के मुराडीह से गढ़धुब्रेश्वर स्टेशन के बीच फुट ओवरब्रिज का निर्माण होना है। इसके लिए 23 जनवरी को पावर सह ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है। ऐसे में 03593-03594 आद्रा-पुरुलिया-आद्रा मेमू को रद किया गया है। जबकि 18184 दानापुर टाटा एक्सपेस को इसके कारण उक्त स्टेशन पर 90 मिनट देर से रवाना किया जाएगा। वहीं, 08647 आद्रा बराभूम मेमू 10 मिनट देर से रवाना होगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें