Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Railways, IRCTC: ये छह ट्रेन चल रही है विलंब से, ये ट्रेन 57 मिनट है लेट

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 11 Mar 2021 01:54 PM (IST)

    Indian Railways IRCTC Check list.टाटानगर स्टेशन से चलने वाली छह ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी होना स्वभाविक है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है चक्रधरपुर से टाटानगर के बीच चलने वाली 68010 चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर।

    Hero Image
    छह ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है।

    जमशेदपुर, जासं। Indian Railways IRCTC Check list  टाटानगर स्टेशन से चलने वाली छह ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानी होना स्वभाविक है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है चक्रधरपुर से टाटानगर के बीच चलने वाली 68010 चक्रधरपुर टाटा पैसेंजर। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह सात बजकर 25 मिनट है लेकिन यह 57 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 22 मिनट पर पहुंचने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावे बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर भी 50 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 11 बजे तक पहुंचने की संभावना है। वहीं, हबीबगंज से सांतरागाछी को जाने वाली समस्तीपुर वन वे फेस्टिवल स्पेशल भी 15 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर 35 मिनट के बजाए 11 बजकर 50 मिनट पर आने की संभावना है। इसके अलावे भुवनेश्वर से नई दिल्ली को आने वाली 02833 नई दिल्ली कोविड 19 वातानुकूलित स्पेशल ट्रेन भी 11 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 55 मिनट के बजाए शाम चार बजकर छह मिनट पर आने की संभावना है।

    दानापुर का हाल

    जबकि दानापुर से टाटानगर को आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल भी पांच मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा पांच के बजाए पांच बजकर 20 मिनट पर आने की संभावना है। वहीं, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी को जाने वाली 08478 पुरी स्पेशल फेयर ट्रेन पांच मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम छह बजकर 10 मिनट के बजाए छह बजकर 15 मिनट तक पहुंचने की संभावना है।