Indian Railways: रेल रोको आंदोलन के कारण आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट, ये ट्रेन तो 13 घंटे लेट
Indian Railways हड़ताल के कारण कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा जिसके कारण ट्रेनों की लंबी कतार लग गई। हड़ताल गुरुवार शाम लगभग साढ़े सात बजे समाप्त हो गई लेकिन इसका असर अब भी देखा जा रहा है।

जमशेदपुर, जासं। हावड़ा से मुंबई रूट में बिलासपुर डिवीजन के ब्रज राजनगर में गुरुवार को स्थानीय निवासियों ने चार ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम कर दिया। इसके कारण हावड़ा-मुंबई रूट की अप व डाउन लाइन 13 घंटे 27 मिनट तक प्रभावित रही जिसके कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई। इस हड़ताल के कारण कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिसके कारण ट्रेनों की लंबी कतार लग गई। हड़ताल गुरुवार शाम लगभग साढ़े सात बजे समाप्त हो गई लेकिन इसका असर अब भी देखा जा रहा है। शुक्रवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेन चार से 13 घंटे की देरी से चल रही है।
टाटानगर से होकर जाने वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें लेट
विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12809 मुंबई सीएसटीएम हावड़ा मेल अपने तय समय से आठ घंटे 27 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन को गुरुवार रात एक बजकर 50 मिनट पर टाटानगर पहुंचना था लेकिन अब यह शुक्रवार सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं, वहीं, सांतरागाछी से चलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को जाने वाली 22170 हमसफर एक्सप्रेस 10 घंटे 25 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन को गुरुवार रात 12 बजकर एक मिनट पर आनी थी, लेकिन अब यह शुक्रवार सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर आएगी।
जलियावाला बाग एक्सप्रेस 13 घंटे से ज्यादा देर
अमृतसर से चलकर टाटानगर को आने वाली 18104 जालियावाला बाग एक्सप्रेस भी 13 घंटे 26 मिनट की देरी से चल रही है। इस ट्रेन को गुरुवार रात नौ बजकर 10 मिनट पर आनी थी लेकिन अब यह शुक्रवार सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर आएगी। इसके अलावा बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08124 टाटानगर पैसेंजर अपने तय समय से 32 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 42 मिनट पर आएगी। जबकि हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 18602 हटिया टाटा एक्सप्रेस भी 18 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 48 मिनट पर टाटानगर आएगी। जबकि धनबाद से चलकर टाटानगर को आने वाली 13301 स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 21 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 11 बजकर15 मिनट के बजाए 11 बजकर 36 मिनट पर आएगी।
गीतांजलि एक्सप्रेस चार घंटे से ज्यादा लेट
वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस भी चार घंटे चार मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह आठ बजकर 15 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर आएगी। इसके अलावा अहमदबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 13288 हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी तीन घंटे 21 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह नौ बजकर 20 मिनट के बजाए दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर आएगी। वहीं, आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 08173 आसनसोल टाटा मेमू 13 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर एक बजकर 30 मिनट के बजाए एक बजकर 43 मिनट पर आएगी। जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12261 हावड़ा वातानुकूलित दुरंतो एक्सप्रेस भी 22 मिनट की देरी से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम चार बजकर 15 मिनट के बजाए चार बजकर 37 मिनट पर आएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।