Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: गोइलकेरा एवं सोनुवा स्टेशनों में उत्कल, साउथ बिहार और इस्पात एक्सप्रेस के ठहराव की रखी मांग

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 10 Aug 2021 03:51 PM (IST)

    Indian Railways चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा तथा गोइलकेरा स्टेशनों में यात्री ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा ने रेलवे के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।

    Hero Image
    सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक को ज्ञापन सौंपती भाजपा नेत्री मालती गिलुवा।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर।  चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुवा तथा गोइलकेरा स्टेशनों में यात्री ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पत्नी मालती गिलुवा ने रेलवे के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। मालती गिलुवा ने कहा कि चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो गया है, परंतु कुछ यात्री ट्रेनों का जहां पूर्व से उनका ठहराव था, वहां अब तक उन ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है, जिससे आम नागरिकों को काफी दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों के ठहराव की मांग गोइलकेरा के नागरिक पूर्व से करते आ रहे हैं। जिसके लिए जनआंदोलन भी हुए। रेलचक्का जाम भी तीन फरवरी को किया गया था। उस जाम के समय रेल प्रशासन ने आश्वासन भी दिया था कि ट्रेनों का ठहराव जल्द हो जाएगा, परंनतु अब तक ठहराव नहीं हो पाया है। जिसके परिणामस्वरुप ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है। पुनः रेल जाम करने की योजना बना रहे हैं। ऐसा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए तथा जनहित एवं रेलहित को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों का ठहराव करने की आवश्यकता है। मौके पर भाजपा नेता पवन शंकर पांडेय, ललित गिलुवा मौजूद थे।

    • इन यात्री ट्रेनों की ठहराव की है मांग
    •  ट्रेन नंबर 03287 व 03288 राजेंद्रनगर दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस का ठहराव सोनुआ एवं गोइलकेरा स्टेशन में दिया जाय।
    • 08477 व 08478 पुरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव गोइलकेरा स्टेशन में दिया जाय।
    • 12871 व 12872 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव सोनुआ एवं गोइलकेरा में दी जाय।

    comedy show banner
    comedy show banner