Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways Canteen : रेलवे की कैंटीन में तीन इडली 15 रुपये, पांच रुपये मिलेगी चाय; ये रही पूरी जानकारी

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 11:43 AM (IST)

    Indian Railways Canteen रेल यात्री ध्यान दें। 11 साल बाद रेलवे कैंटीन में मिलने वाले नाश्ते की दर में संशोधन हुआ है। यह संशोधन 21 सितंबर से प्रभावी होगा। बढ़ती महंगाई को देखते हुए कैंटीन की वर्तमान दर में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।

    Hero Image
    रेलवे की कैटीन में खाना व नाश्ता की दर में संशोधन किया गया है।

    जासं, जमशेदपुर। चक्रधरपुर रेलवे के डिवीजनल ऑफिस में संचालित कैंटीन में मिलने वाले नाश्ते व चाय की दर में 11 साल बाद संशोधन हुआ है। मंडल के सीनियर डिवीजनल पर्सनल ऑफिसर ने गुरुवार को संशोधन दर जारी कर दिया है जो 21 सितंबर से प्रभावी होगी। चक्रधरपुर मंडल में बुधवार को सीनियर डिवीजनल पर्सनल ऑफिसर और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कार्यवाहक महामंत्री शशि मिश्रा के नेतृत्व में बैठक हुई जिसमें बढ़ती महंगाई को देखते हुए कैंटीन की वर्तमान दर में संशोधन करने का निर्णय लिया गया। पुरानी से नई दर में हर नाश्ते के सामान में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, वेज खाना 15 के बजाए 35 रुपये में और चिकन करी 25 के बजाए 35 रुपये में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंटीन में मिलने वाले नाश्ते की पुरानी व नई दर

    सामग्री के नाम : पुरानी दर : नई दर

    • इडली : 3 रु. प्रति पीस : 15 रुपये (दो पीस)
    • उपमा : 7 रुपये प्रति प्लेट : 10 रुपये प्रति प्लेट
    • कचौरी : 3 रु. प्रति पीस : 10 रुपये प्रति पीस
    • प्याजी : 3 रु. प्रति पीस : 10 रुपये
    • वडा : 3 रु. प्रति पीस : 10 रुपये
    • समोसा : 3 रु. प्रति पीस : 10 रुपये
    • चॉप : 3 रु. प्रति पीस : 10 रुपये
    • गुगनी : 3 रुपये प्रति प्लेट : 10 रुपये प्रति प्लेट
    • जलेबी : 3 रु. प्रति पीस : 5 रुपये प्रति पीस
    • जलेबी स्पेशल : : 10 रुपये प्रति पीस
    • चाय : 3 रुपये प्रति कप : 5 रुपये प्रति कप
    • स्पेशल चाय : : 10 रुपये प्रति कप
    • लेमन चाय : 3 रुपये प्रति कप : 5 रुपये प्रति कप
    • कॉफी : 5 रुपये प्रति कप : 10 रुपये प्रति कप
    • वेज खाना : 15 रुपये प्रति प्लेट : 35 रुपये प्रति प्लेट (चावल,दाल, दो सब्जी, पापड़, आचार, रायता, आलू चोखा व सलाद)
    • एक्सट्रा चावल : 5 रुपये प्रति प्लेट : 10 रुपये प्रति प्लेट
    • चिकन करी : 25 रुपये प्रति प्लेट : 35 रुपये प्रति प्लेट
    • (दो पीस)मछली करी : 10 रुपये प्रति प्लेट : 20 रुपये प्रति प्लेट
    • अंडा करी : 7 रुपये प्रति पीस : 10 रुपये प्रति पीस