Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे ले सकते हैं एलआईसी पॉलिसी से आसान लोन, ये रही पूरी जानकारी

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jun 2021 09:44 AM (IST)

    loan from LIC policy अगर आपको सस्ता लोन लेना है तो आप आसानी से अपने एलआईसी पॉलिसी के मदद से लोन लेकर अपना काम कर सकते हैं। आइए हम बताते हैं कैसे एलआईसी पॉलिसी के माध्यम से सस्ता लोन ले सकते हैं।

    Hero Image
    यात्रा, शिक्षा, मेडिकल, शादी व घर मरम्मत के लिए ले सकते हैं लोन।

    जमशेदपुर, जासं। अगर आपको सस्ता लोन लेना है तो आप आसानी से अपने एलआईसी पॉलिसी के मदद से लोन लेकर अपना काम कर सकते हैं। आइए हम बताते हैं कैसे एलआईसी पॉलिसी के माध्यम से सस्ता लोन ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी हो कि कोरोना महामारी के दौरान देश भर में लाखों लोग नौकरी से हाथ धो लिया तो सैकड़ों लोगों का व्यापार बंद हो गया। लोग कर्ज की बोझ में दब गए। प्रभावित लोग विभिन्न बैंकों से महंगे लोन लेने को भी मजबूर हुए। ऐसे में एलआईसी पॉलिसी से मिलने वाले लोन, पर्सनल लोन से भी सस्ते दर पर मिलते हैं। जिसमें ग्राहकों को अन्य कई प्रकार की सुविधाएं मिलती है।

    यात्रा, शिक्षा, मेडिकल, शादी व घर मरम्मत के लिए ले सकते हैं लोन

    एलआईसी पॉलिसी के माध्यम से आप यात्रा, शिक्षा, मेडिकल, शादी व घर मरम्मत के अलावा अन्य जरुरत के लिए आसानी से सस्ता लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपकी बीमा पॉलिसी को सिक्याेरिटी के रूप में रखा जाता है। यदि ग्राहक किसी कारण से लोन जमा नहीं कर पाते हैं तो एलआईसी बीमा पॉलिसी के मैच्योरिटी या क्लेम राशि से इसकी भरपाई कर सकता है। एलआईसी की ई-सर्विसेज के माध्यम से मिल सकती है लोन की जानकारी। इससे आप यह पता कर सकते हैं कि आप कितने लोन के हकदार हैं।

    एलआईसीपॉलिसी पर्सनल लोन से भी है बेहतर

    एलआईसी पॉलिसी पर्सनल लोन से भी है बेहतर है,क्योंकि लोन की न्यूनतम अवधि छह महीने होती है, लेकिन यदि आप ब्याज हर माह जमा करते रहें तो आप पॉलिसी का मैच्योरिटी समय तक जमा कर सकते हैं। इस तरह का लोन एलआईसी की न्यू जीवन आनंद, जीवन रक्षक, जीवन लक्ष्य, जीवन प्रगति, जीवन लाभ आदि योजनाओं पर ले सकते हैं।

    एलआईसी पॉलिसी से लोन लेने पर कम लगता है ब्याज

    एलआईसी पॉलिसी से लोन लेने पर 10.5 प्रतिशत का ब्याज लगता है, लेकिन इसकी तुलना अन्य बैंकों या बाजार मे मिल रहे लोन से की जाए तो दूसरे संस्था के पर्सनल लोन से भी कम लगता है। एलआइसी पॉलिसी के सरेंडर मूल्य के 90 प्रतिशत तक लोन देता है।

    एलआईसी से लोन लेने के लिए इन कागजातों की पड़ेगी जरुरत

    एलआईसी से लोने लेने के लिए कुछ जरुरी कागजातों में आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइवरी लाइसेंस और आय प्रमाणपत्र के रूप में सैलरी स्लिप , बैंक स्टेटमेंट की जरुरत है। इसके अलावा जिन अकाउंट में लोन लेना है उसका एक कैंसल चेक की भी जरुरत है। इसके अलावा पॉलिसी का कागजात एलआईसी के पास जमा करना होगा।

    एलआईसी से लोन लेने के लिए शर्त

    एलआईसी से लोने लेने के लिए कुछ शर्त है जिसे पूरा करना होता है।

    - आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

    - आवेदक के पास एक वैध पॉलिसी होनी चाहिए

    - कम से कम तीन साल तक एलआईसी का प्रीमियम का भुगतान होना चाहिए

    ऐसे करें लोन के लिए आवेदन

    एलआईसी पॉलिसी से लोन लेने के लिए ऑफ लाइन या ऑन लाइन तरीके से आवेदन कर सकते हैं।

    इसके लिए एलआईसी कार्यालय में जाकर केवाइसी व जरुरी दस्तावेज के साथ लोन के लिए आवेदन भरें और मूल पॉलिसी के कागजात के साथ जमा करें।