Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यवसायी से 30 लाख रुपये लूट मामले में कुरियर कंपनी का कर्मी निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने चार को दबोचा, 10 लाख बरामद

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    पुलिस ने कारोबारी से 30 लाख रुपये लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 10 लाख 69 रुपये घटना में प्रयुक्त इनोवा कार पिस्तौल और चार मोबाइल की बरामदगी की गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके बाद अपराधियों की पहचान की गई।

    Hero Image
    बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने 30 लाख रुपये लूट मामले में चार को गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता जमशेदपुर । बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने चार सितंबर को गुरुद्वारा के पास कारोबारी साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये लूट मामले में चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

    साथ ही 10 लाख, 69 रुपये, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, पिस्तौल और चार मोबाइल की बरामदगी की गई है। वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष कुमार पांडेय ने शुक्रवार को पूरी घटना की जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया गया था। टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसके बाद अपराधियों की पहचान की गई।

    तकनीकी सेल की भी मदद ली गई। अलग-अलग इलाके से अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। इनमें राकेश कुमार उर्फ पकौड़ी, कमलेश दुबे, सुधीर बेहरा और गणेश कुंभकार शामिल है।

    कदमा रानीकुदर निवासी कमलेश दुबे जो कुरियर कंपनी में काम करता है ने ही पकौड़ी को जानकारी दी थी कि कारोबारी कब कब रुपये लेकर बैंक जाता है।

    इसी जानकारी के बाद पकौड़ी ने साथियों की मदद से लूट की योजना तैयार की। फिर रेकी कर घटना को अंजाम दिया। रुपये भरा बैग राकेश उर्फ पकौड़ी ने ही कारोबारी साकेत अगिवाल से छीना था।

    उसके बाद हवाई फायरिंग भी उसी ने ही की थी। कमलेश दूबे बिष्टुपुर में एचडीएफसी बैंक के आसपास एक कूरियर कंपनी में काम करता है।

    गौरतलब है कि बिष्टुपुर गुरुद्वारा के पास गुरुद्वारा बस्ती रोड नंबर-2 निवासी एवं हिन्दुस्तान लीवर के एजेंसी संचालक साकेत अगिवाल से 30 लाख रुपये की लूट इनोवा सवार चार अपराधियों ने कर ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें