Illegal Sand Mining: पुलिस और टास्क फोर्स का अवैध बालू खनन करने वालों पर शिकंजा, दो हाईवा जब्त

Illegal Sand Mining रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र से बालू से भरे दो हाईवा जा रहे थे जिसे देखकर पुलिस और टास्क फोर्स ने जांच की पुलिस ने ड्राइवर से कागजात मांगे लेकिन ड्राइवर कागज नहीं दिखा पाया और मौके पर हाईवा छोड़कर फरार हो गया।