Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी बदलते ही पीएफ का पैसा निकालेंगे तो होगा बड़ा नुकसान, यह आदत ठीक नहीं...

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 06:00 AM (IST)

    पीएफ यानि प्रोफिडेंट फंड बुढ़ापे का सहारा होता है। अगर बहुत जरूरी नहीं हो तो फिर पीएफ निकालने के बारे में कतई नहीं सोचे। अगर आप नौकरी बदल रहे है तो पुराना पीएफ खाता को ही बरकरार रखने में भलाई है।

    Hero Image
    नौकरी बदलते ही पीएफ का पैसा निकालेंगे तो होगा बड़ा नुकसान

    जमशेदपुर, जासं। कई लोगों को यह आदत होती है कि नौकरी बदलते ही पीएफ में जमा पैसे निकाल लेते हैं, जबकि यह आदत ठीक नहीं है। इससे भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है। यदि एेसी आदत आपको भी है, तो तत्काल छोड़ दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिटायरमेंट के बाद बड़े काम का पीए

    भविष्य निधि या प्रोविडेंट फंड में जमा पैसा आपकी सेवानिवृत्ति के बाद बहुत काम आती है। इसलिए बेहतर होगा कि नौकरी बदलते ही आप पुराने नियोक्ता से नए नियोक्ता को लिंक करा दें। इससे आपके भविष्य निधि खाते में नियमित रूप से ना केवल पैसे जमा होते रहेंगे, बल्कि आगे चलकर यह आपके बहुत काम आएगा। पहली बात है कि लगातार दस साल तक पीएफ में पैसा जमा होता रहेगा, तो आपको भविष्य निधि खाते से सेवानिवृत्ति पेंशन भी मिलती रहेगी। यदि यह क्रम बीच में टूट गया ताे आप ना केवल पीएफ में जमा राशि से हाथ धो देंगे, बल्कि पेंशन के हकदार भी नहीं रहेंगे। ऐसे में 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको निश्चित व बड़ी राशि नहीं मिलेगी।

    अपना पीएफ खाते से लोन भी ले सकते हैं

    आमतौर पर यह आदत छोटी कंपनियों में काम करने वालों के साथ होती है, जबकि यह ठीक नहीं है। यदि आपकी नौकरी छूट गई है और आपको बीच में पैसे की आवश्यकता है तो पीएफ एकाउंट से ऋण ले सकते हैं। इसे आप बाद में किस्तों में चुका सकते हैं, लेकिन एकाउंट में ब्रेक लगाना किसी भी दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। कुछ लोग नौकरी में रहते हुए भी बेवजह या मामूली वजह के लिए पैसे निकाल लेते हैं, यह आदत भी ठीक नहीं है। बेहतर होगा कि आप अपने पीएफ खाते से ऋण ले लें। सेवानिवृत्ति के बाद भी तीन साल तक पैसा छोड़ देंगे, तो विभाग इस पर आपको ब्याज भी देता है। पेंशन की निश्चित राशि प्रतिमाह तो मिलेगी ही, जमा राशि पर ब्याज दर भी मिलता रहेगा। इससे आपको बुढ़ापे में बहुत सहारा मिलेगा।

    कोरोना के लिए अलग से मिलेगा एडवांस

    कोरोना काल में यदि आप इस बीमारी से ग्रस्त हुए तो कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या इपीएफओ आपको अलग से पैसे देगा। इलाज के लिए आपको आसान किस्त पर पैसे दिए जाएंगे। चाहें तो आप तीन माह के वेतन के बराबर की राशि भी ले सकते हैं। हालांकि बैंक भी कोरोना मरीजों को लगभग आधे ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहे हैं। आपको जहां ठीक लगे, वहां से पैसे ले सकते हैं।