Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी चाहिए तो झारखंड नियोजनालय की वेबसाइट पर कराएं निबंधन Jamshedpur News

    जिस किसी को भी नौकरी चाहिए उन्हें सबसे पहले झारखंड नियोजनालय की वेबसाइट http//jharkhandrojgar.nic.in/ पर निबंधन कराना होगा। वेबसाइट पर उनकी शिक्षा व कार्य अनुभव के अनुरूप रोजगार दिलाने में सहायता की जाएगी। वैसे बहुत सी जानकारी उम्मीदवारों को खुद ब खुद मिल जाएगी।

    By Vikas SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 28 Nov 2020 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    लोकमंच कार्यक्रम के तहत जिलेवासियों को अलग-अलग विभाग से संबंधित जानकारी दी जाती है।

    जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार के निर्देश पर लोकमंच कार्यक्रम के तहत जिलेवासियों को अलग-अलग विभाग से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसी कड़ी में जिला कौशल समन्वयक सौरभ कुमार अधिकारी सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि जिस किसी को भी नौकरी चाहिए, उन्हें सबसे पहले झारखंड नियोजनालय की वेबसाइट http://jharkhandrojgar.nic.in/ पर निबंधन कराना होगा। वेबसाइट पर उनकी शिक्षा व कार्य अनुभव के अनुरूप रोजगार दिलाने में सहायता की जाएगी। वैसे बहुत सी जानकारी उम्मीदवारों को खुद ब खुद मिल जाएगी। इसके बाद भी कोई संशय हो तो जेएसडीएमएस (झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी) के टॉल फ्री नंबर 1233444 पर संपर्क किया जा सकता है।

    समय-समय पर नियोजनालय में रोजगार मेला लगाया जाता है। यदि आपने नियोजनालय की वेबसाइट पर निबंधन कराया है, तो रोजगार मेला की जानकारी मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। यहां आप अपनी पसंद की कंपनी में आवेदन कर सकते हैं।

    स्वरोजगार का निश्शुल्क प्रशिक्षण

    सौरभ अधिकारी बताते हैं कि यदि कोई युवक स्वरोजगार करना चाहता है, तो उसे कौशल विकास योजना के तहत निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला और प्रखंड स्तर पर भी है। प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार के अलावा नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों की सहायता की जाती है। यदि आपने कौशल विकास का प्रशिक्षण लिया है, तो उसी प्रशिक्षण केंद्र से संपर्क करें। रोजगार की सहायता उसी केंद्र से मिल जाएगी।