Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPI Pin Number भूल गए हो तो Paytm पर ऐसे करें चेंज, बहुत आसान है जनाब

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Jun 2021 06:00 AM (IST)

    अगर किसी मॉल में खरीदारी करने के बाद भुगतान करने की तैयारी कर रहे हैं तभी आप अपना मोबाइल वैलेट का यूपीआई पिन भूल जाती है। ऐसी स्थिति में आप परेशान हो सकते हैं। यहां हम आपको झट से यूपीआई पिन बदलने के आसान उपाय बताएंगे।

    Hero Image
    UPI Pin Number भूल गए हो तो Paytm पर ऐसे करें चेंज, बहुत आसान है जनाब

    जमशेदपुर : आज के समय में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI का काफी महत्व है। अगर आप कोई सामान खरीद रहे हैं या फिर किसी बिल का भुगतान करना हो या फिर बैंक एकाउंट के बीच पैसे का लेन-देन करना है सभी जगह इस यूपीआइ का काम है। यूपीआई से बैंक एकाउंट का लिंक होता है, ऐसे में ओटीपी की जरुरत नहीं पड़ती और केवल यूपीआई पिन से ही लेन देन का काम आसान हो जाता है। इसके माध्यम से तुरंत ऑनलाइन भुगतान हो जाता है। कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग अपने यूपीआई पिन भूल जाते हैं या फिर यूपीआइ पिन किसी को पता चल गया तो उसे बदलना जरूरी हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे झट से बदलें यूपीआई पिन नंबर

    • सबसे पहले मोबाइल में पेटीएम एप खोलना है। इसके बाद बायें तरफ ऊपर की ओर अपना प्रोफाइल आइकन दिखाई देगा जिस टैप कर दें।
    • प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करने के बाद सेटिंग ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक कर दें।
    • इसके बाद सेटिंग्स ऑप्श्न में पेमेंट सेटिंग सेक्शन में सेव कार्ड्स एंड बैंक एकाउंट्स पर क्लिक करना है।
    • फिर सेव कार्ड्स व बैंक एकाउंट्स पर क्लिक करते हैं, उसके बाद सभी बैंक एकाउंट्स व कार्ड्स दिखाई देता है

    उदाहरण के लिए

    • प्राइमरी बैंक एकाउंट का यूपीआई पिन रिसेट करना है तो इसके लिए अपने उस एकाउंट डिटेल पर क्लिक करना होगा।
    • क्लिक करने के बाद दो विकल्प खुल कर सामने आता है एक ऑप्शन दिखाई देगा क्रिएट न्यू यूपीआई पिन होगा।
    • क्रिएट न्यू यूपीआइ पिन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर लिखा दिखाई देगा, Create Four Digit PIN. पिन बदलने या रिसेट की स्थिति में Debit Card के आखिरी छह अंक, कार्ड की वैलिडिटी डेट या एक्सपायरी दर्ज करने के बाद नीचे दिख रहे प्रोसिड बटन को क्लिक कर दें।
    • प्रोसिड बटन पर टैप करने के बाद रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद एटीएम पिन पूछा जाता है। जैसे ही एटीएम पिन डालेंगे, Set Your Pin का ऑप्शन मिलेगा और ऐटीएम यूपीआइ पिन को रिसेट कर सकते हैं।