Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yoga Tips : कमर एवं पीठ का दर्द से हैं परेशान तो करें अर्ध मत्स्येंद्रासन, ये रहे योग एक्सपर्ट रूमा शर्मा के टिप्स

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 11:12 AM (IST)

    Ardha Matsyendrasana अर्ध मत्स्येंद्रासन का नियमित अभ्यास करने से मेरूदंड स्वस्थ रहता है। इससे यौवन की स्फूर्ति बनी रहती है। रीढ़ की हड्डी तो मजबूत रहती ही है साथ में नसों की भी अच्छी कसरत हो जाती है।

    Hero Image
    झारखंड के जमशेदपुर की योग एक्सपर्ट रूमा शर्मा । दैनिक जागरण

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : यदि आप कमर दर्द और पीठ के दर्द से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं तो इस समस्या के समाधान के लिए आप अर्धमत्स्येंद्रासन योगा कर सकते हैं। जमशेदपुर की योग एक्सपर्ट रूमा शर्मा कहती हैं कि यदि आप योग करने का शौकीन हैं तो आपको यह अर्ध मत्स्येंद्रासन का पोज जरूर आता होगा। कहा जाता है कि मत्स्येंद्रासन की रचना गोरखनाथ के गुरु स्वामी मत्स्येंद्रनाथ ने की थी। वे इस आसन में ध्यान किया करते थे। मत्स्येंद्रासन की आधी क्रियाओं को लेकर अर्ध मत्स्येंद्रासन प्रचलित हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्धमत्स्येंद्रासन करने से लाभ

    योग एक्सपर्ट रूमा शर्मा कहती हैं कि अर्ध मत्स्येंद्रासन का नियमित अभ्यास करने से मेरूदंड स्वस्थ रहता है। इससे यौवन की स्फूर्ति बनी रहती है। रीढ़ की हड्डी तो मजबूत रहती ही है साथ में नसों की भी अच्छी कसरत हो जाती है। अर्धमत्स्येंद्रासन योग प्रतिदिन करने से पीठ, पेट की नलें, गर्दन, हाथ, कमर, नाभि से नीचे के भाग, छाती की नाड़ियों को अच्छा खिंचाव मिलने से उन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे बंधकोष दूर होता है। जठराग्नि तीव्र होती है। कमर, पीठ और संधिस्थानों के दर्द जल्दी दूर हो जाते हैं।

    अर्धमत्स्येंद्रासन योग करने की विधि

    •  दोनों पैरों को लंबा करके चटाई पर बैठ जाएं
    •  बाएं पैर को घुटने को घुटने से मोड़कर एड़ी गुदाद्वार के नीचे जमाएं
    • पैर के तलवे को दाहिनी जंघा के साथ लगा दें।
    • अब दाहिने पैर को घुटने से मोड़ कर खड़ा कर दें, और बाएं पैर की जंघा उपर ले जाते हुए जंघा के पीछे जमीन के उपर रखें
    • अब बाएं हाथ को दाहिने पैर के घुटने से पार करने अर्थात घुटने के बगल में दबाते हुए बाएं हाथ से दाहिने पैर का अंगूठा पकड़ें
    • सिर को दाहिनी ओर मोड़े, जिसमें दाहिने पैर के घुटने के उपर बाएं कंधे का दबाव ठीक से पड़े।
    • अब दाहिना हाथ पीठ के पीछे से घुमा कर बाएं पैर की जांघ का निम्न भाग पकड़ें
    • सिर दाहिनी ओर इतना घुमाएं कि ठोड़ी और बांया कंधा एक सीधी रेखा में आ जाएं
    • छाती बिलकुल तनी हुई होनी चाहिए।
    • कुछ देर इसी पोजिशन में रहने के बाद रिलैक्स हो जाएं।