Share Market: आप भी शेयर बाजार में करना चाहते हैं निवेश तो जान लें ये जरूरी टिप्स
Share Market इस दीवाली शुभ मुहुर्त ट्रेडिंग या आम दिनों में आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। पेश है जमशेदपुर के निवेशक महेंद्र कुमार द्वारा बताए गए कुछ जरूरी टिप्स।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : देश में कोविड 19 के बाद लगभग 23 लाख नए डेमिट एकाउंट खुले। इनमें से अधिक निवेशकों की उम्र 30 साल से कम है और ये शेयर बाजार में जमकर निवेश कर रहे हैं लेकिन शेयर बाजार में जितनी कमाई है उससे ज्यादा जोखिम भी है। इसलिए इस दीवाली शुभ मुहुर्त ट्रेडिंग या आम दिनों में आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। पेश है जमशेदपुर के निवेशक महेंद्र कुमार द्वारा बताए गए कुछ जरूरी टिप्स।
निवेश से पहले करें रिसर्च
महेंद्र के अनुसार अधिकतर कंपनियां दावा करती है कि वे बढ़िया टिप्स देते हैं जिससे आपको फायदा होगा लेकिन वे भी अपने रिसर्च के आधार पर ही ऐसा दावा करते हैं। अधिकतर कंपनियों के टिप्स चलते भी नहीं है और आपका लिया गया मासिक या वार्षिक सब्सक्रिप्शन घाटे का सौदा हो सकता है इसलिए दूसरे के टिप्स पर भरोसा करने से पहले अपना रिसर्च खुद करें। खुद का पोर्टफोलियो बनाए और कुछ चुनिंदा 10-20 कंपनियों पर ही निवेश करें। जिन कंपनियों पर निवेश करना है उसका मार्केट कैपिटल, भविष्य की योजनाएं, बाजार में उसकी छवि और उसे मिलने वाले बड़े आर्डर पर फोकस करें। नई कंपनियों पर ज्यादा भरोसा नहीं करें।
किसी एक कंपनी में कभी भी नहीं करें निवेश
महेंद्र के अनुसार कभी भी किसी एक कंपनी में एक साथ और पूरा निवेश नहीं करें। अगर किसी कंपनी में निवेश करना भी है तो थोड़ा-थोड़ा निवेश करें। लेकिन यह याद रखें कि निवेश कितने समय के लिए करना है। उसी के अनुसार निवेश करें और कोशिश करें कि पूरी पूंजी एक साथ एक ही कंपनी में कभी भी न लगाएं।
गलती होने पर अपने भूल स्वीकारें और लॉस बुक करें
अधिकतर निवेशक गलती होने पर अपनी भूल मानने के बजाए शेयर बाजार को दोष देते हैं जो गलत है। अच्छा हो कि निवेश से पहले आप संबधित कंपनी पर एक स्टॉप लॉस लगा लें। कि फलां कंपनी के शेयर यदि मैनें 350 रुपये पर खरीदा है और 340 तक शेयर आ जाता है तो मैं अपना लॉस बुक कर लूंगा। क्योंकि कई बार देखा गया है कि लांस होने पर भी निवेशक उस पोर्टफोलियो से बाहर नहीं निकलते और फिर उन्हें फिर से रेट वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।
कभी भी दूसरों को नहीं करें फॉलो
अक्सर निवेशक किसी दूसरे बड़े निवेशक को फॉलो करते हैं जो शेयर बाजार के लिए खतरनाक होता है क्योंकि संबधित निवेशक किस पोर्टफोलियो में कितना निवेश किया है उसका टारगेट और स्टॉप लांस कितना है। मार्केट गिरने पर वह क्या अपने लाॅस बुक करेगा या नीचे और शेयर खरीदकर अपनी कीमत को एवरेज करेगा। ये सारी बातें वो किसी को नहीं बताता है इसलिए दूसरों को फॉलो करने के बजाए अपने रिसर्च पर भरोसा करें।
भावना में मत बहें
अक्सर लोग किसी न्यूज के आने पर भावना में बह जाते हैं या संबधित शेयर काफी स्ट्रांग है और पिछले कई दिनों से वह बेहतर ट्रेंड कर रहा है। केवल इस न्यूज से उस पर निवेश नहीं करें। पहले निवेश करने से पहले उक्त कंपनी का कोई पॉजिटिव न्यूज आया है या उसे कोई बड़ा आर्डर मिला है, इसकी जानकारी जरूर ले लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।