Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे लड़के से बात करती थी पत्नी, जमशेदपुर में पति ने गला काटकर नाले में फेंका शव

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 11:02 AM (IST)

    जमशेदपुर के मानगो में सोनिया सिंह सरदार की हत्या के आरोप में पति जयराम मुर्मू गिरफ्तार। उसने प्रेम विवाह के बाद पत्नी के अन्य पुरुषों से बात करने पर विवाद के चलते हत्या की। आरोपी ने सोनिया का गला रेतकर शव को बोरे में भरकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं।

    Hero Image
    गैर से पत्नी करती थी बातचीत, पति ने गला काटकर दी थी हत्या। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। मानगो के एमजीएम थाना की पुलिस ने सोनिया सिंह सरदार की हत्या मामले में उसके पति जयराम मुर्मू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बेरहमी से हत्या करने की जानकारी पुलिस को दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बताया कि सोनिया सिंह सरदार के साथ दो साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन कुछ दिनों से सोनिया किसी गैर लड़कों से बात करती थी, जो उसे नागवार लगता था। उसी बात को लेकर वह 13 जुलाई की रात्रि दस बजे से पत्नी से विवाद हुआ।

    दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

    इस दौरान पत्नी घर से बाहर निकल गई। इसके बाद उसने पत्नी का पीछा किया। इसको लेकर इन दोनों के बीच ओलीडीह ओपी क्षेत्र बुधुवा चौक के पास लड़ाई झगडा हुआ, फिर उसे बहला-फुसलाकर और विश्वास में लेकर उनकी दो सहेली के साथ खिकड़ीघुद् स्थित अर्धनिर्मित मकान जो सुनसान क्षेत्र में था।

    वहां पत्नी को लाकर रखा जहां पर यह अपने घर से रोटी भी लाकर खिलाया। जब सोनिया अपनी सहेली के साथ सो गई तब वह सोनिया सिंह सरदार को उठाकर बाहर लाया और पीछे हमला कर पहले ब्लेड से गला रेत दिया।

    नाले में फेंका शव

    उसके बाद धारदार हथियार दावली से गला काट दिया। साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रस्सी से बांधकर उसे बोरा में भरकर और साइकिल पर रस्सी से बांधकर एमजीएम थाना क्षेत्र धर्मबांधा पुलिया के पास नाला में फेंक दिया था।

    कई चीजें हुई बरामद

    इधर, एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि हत्या आरोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दावली, रस्सी, साइकिल को बरामद किया गया। साथ ही घटना के दिन आरोपित ने जो वस्त्र पहना था। उसकी बरामदगी की गई।

    आरोपित एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा के खिकड़ीगुद्ध टोला का निवासी है। गौरतलब है कि आरोपित के विरुद्ध मृतका की बहन रोमानी सिंह सरदार की शिकायत पर हत्या की प्राथमिकी 14 जुलाई को एमजीएम थाना में दर्ज की गई थी। 14 जुलाई की सुबह 9.30 बजे नाले में युवती का शव बरामद हुआ था।