Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: होली के चलते ट्रेनों में ठसाठस भीड़, पैर रखने की भी नहीं जगह... कुछ ऐसा रहा रेलगाड़ियों का माहौल

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 11:44 PM (IST)

    होली के कारण मुंबई छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में सबसे जबरदस्त भीड़ है और स्थिति ऐसी है कि पैर रखने की जगह नहीं जिसे जहां से जगह मिली उसने वहीं घुसकर अपने लिए जगह बना ली। जनरल के अलावा स्लीपर श्रेणी वाले डिब्बों में भी यात्री ठसाठस भरे हुए हैं। रविवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जबदस्त भीड़ देखी गई।

    Hero Image
    होली के चलते ट्रेनों में ठसाठस भीड़ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। Huge Crowd In Train Due To Holi: होली के कारण ट्रेनों में जबदस्त भीड़ है। स्थिति ऐसी की पैर रखने की जगह नहीं, जिसे जहां से जगह मिली, वहीं घुसकर अपने लिए जगह बना ली।

    जनरल तो जनरल, स्लीपर श्रेणी वाले डिब्बों में भी यात्री ठसाठस भरे हुए हैं। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को जबदस्त भीड़ दिखी गई। यहां से मुंबई, छत्तीसगढ़ से लेकर बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लीपर कोच जनरल डिब्बे में तब्दील

    होली के कारण जनरल डिब्बे में भीड़ दिखी ही, जिन्हें जनरल डिब्बों में चढ़ने के लिए जगह नहीं मिली वे परिवार सहित स्लीपर कोच में चढ़ गए। कुछ ने तो बुकिंग करा कर जा रहे यात्रियों के सीटों पर ही कब्जा कर लिया।

    इसके कारण यात्रियों के बीच काफी बकझक भी हुई। बिहार जाने वाले यात्री अब यही अपील करते हुए छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भीड़ में कैसे घुस पाएंगे इसलिए यहीं नीचे बैठकर सफर कर लेंगे।

    चादर से बना ली अपनी सीट

    जनरल डिब्बे में कोई सीट खाली नहीं दिखी तो कुछ यात्रियों ने सामान रखने वाली जगह पर ही किसी तरह जम गए। जो देर से पहुंचे वे दो सीटों के ऊपर चादर-गमछा बांध कर अपने लिए झूलनानुमा व्यवस्था बनाकर अपने लिए सीट पक्की कर ली।

    जहां जगह मिली वहीं से घुस गए

    बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ इतनी रही कि जब दरवाजे से घुसने की जगह नहीं मिली तो कई आपातकालीन खिड़की से घुसे। जिन्हें जगह नहीं मिली वे शौचालय के पास ही डेरा डालकर बैठ गए।

    ये भी पढ़ें-

    पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! दो नक्सली समर्थक भाई गिरफ्तार, 10 लाख रुपये लेवी की राशि समेत कई सामान बरामद

    अधिकारियों की लापरवाही हुई उजागर, लाखों छात्र-छात्राओं को नहीं मिली लेखन सामग्री