VIP Mobile Number : कोई भी ले सकता है वीआईपी मोबाइल नंबर, जान लीजिए फ्री में पाने का तरीका
How to Get VIP Mobile Number कई बार हम सब भी वीआईपी मोबाइल नंबर रखना चाहते हैं ताकि दोस्तों के बीच अपनी अलग पहचान हो। उन्हें शो ऑफ किया जाए। जानिए कैसे आप भी फ्री में वीआईपी नंबर हासिल सकते हैं...
जमशेदपुर : आज के डिजिटल दुनिया में हमारा फोन सबसे महत्वपूर्ण पहचानों में से एक है। यह एक यूनिक नंबर होता है, जो कई स्थानों पर हमारी पहचान बनाता है। अगर आप भी एक वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको इसके लिए एक आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से वीआईपी नंबर ले सकते हैं।
अगर आप भी एक वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक आसान तरीका लाए हैं। एसएनएल (BSNL) ने हाल ही में वीआईपी मोबाइल नंबर (VIP Mobile Number) के लिए आफर जारी किया है। वहीं वोडफोन आइडिया (Vodafone, Idea) यानि वी1 भी ऐसा ही एक आफर देता है। आइए बताते हैं आप किस तरह एक वीआईपी नंबर हासिल कर सकते हैं।
बीएसएनएल दे रहा आफर
बीएसएनएल यूनियन के पदाधिकारी शिवशंकर शर्मा के अनुसार, अगर आप बीएसएनएल का सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी आपको प्रीपेड और पोस्ट पेड दोनो ही आप्शन दे रही है। आप अपने लिए प्रीपेड या पोस्टपेड दोनों में से कोई भी सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को रजिस्ट्रेशन करन होगा और फिर ई-आक्शन में हिस्सा लेना होगा। कंज्यूमर्स अपनी मर्जी के नंबर पर बोली लगा सकते हैं। चूकि, इन नंबरों की डिमांड बहुत ही ज्यादा होती है, इसलिए बीएसएनएल नीलामी कराती है। अगर आप एक वीआईपी बीएसएनएल नंबर चाहते हैं, तो आपको नीलामी में हिस्सा लेना होगा।
आइए जानते हैं आप नीलामी में कैसे हिस्सा ले सकते हैं
- सबसे पहले आपको बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट eauction.bsnl.co.in पर जाना होगा। यहां आपको टाप पर लोगीन का आप्शन मिलेगा। अब आपको अपना मौजूदा मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की डिटेल्स डालनी होगी। इसके बाद बीएसएनएल आपकी लागइन डिटेल्स की ईमेल आईडी पर शेयर करना होगा।
- इसके बाद आपको लागइन क्रेडेशियल की मदद से लागइन प्रोसेस को पूरा करना होगा। अब आपके सामने वीआईपी नंबर्स की एक लिस्ट होगी, जिसमें से आपको अपने लिए एक नंबर चुनना होगा। अब आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा, जो रिफंडेबल है। बीएसएनएल हर फैंसी नंबर के लिए तीन लोगों को चुनेगा, बल्कि आकि के यूजर्स को रजिस्ट्रेशन फीस अगले 10 दिनों में रिफंड हो जाएगी।
- इसके बाद चुने गए तीन यूजर्स में सबसे अधिक बोली लगाने वाले पहले यूजर्स को नंबर खरीदने का मौका मिलेगा। अगर पहला यूजर नंबर नहीं खरीदता है, तो दूसरे यूजर्स को मौका मिलेगा और फिर तीसरे यूजर को। जैसे ही कोई यूजर नंबर खरीदता है, उसके अगले कुछ दिनों में एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
वोडाफोन आइडिया का वीआईपी नंबर
बीएसएनएल की तरह ही वोडाफोन आइडिया यानी वी1 भी यूजर्स को वीआईपी नंबर आफर करता है। इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप फालो करना होगा। सबसे पहले पोस्टपेड या प्रीपेड आप्शन चुनना होगा, जिस आप खरीदना चाहते हैं। इसके बाद आपको पीन कोड और अपना मौजूदा मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।
अब आपको दिए गए वीआईपी फैंसी नंबर में से किसी एक सलेक्ट करना होगा। इसके आद आपको अपने एड्रेस डालना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएग। बता दें कि बीएसएनएल अपने नंबर का नीलामी करता है, वहीं वीआइ यूजर्स को नंबर फ्री में आफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।