Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter ID: खुद डाउनलोड कर सकते हैं अपना वोटर कार्ड, ये रहा तरीका

    Voter ID kaise Download Karen भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ने उन सभी मतदाताओं को यूनिक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है जो मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2021 के दौरान जुडे़ हैं। इन मतदाताओं को ई-एपिक डाउनलोड की सुविधा दी गई है।

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Tue, 06 Apr 2021 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    ई-एपिक चार चरण में कर सकते डाउनलोड ।

    जमशेदपुर, जासं। Voter ID kaise Download Karen भारत सरकार के निर्वाचन आयोग ने उन सभी मतदाताओं को यूनिक मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया है, जो मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2021 के दौरान जुडे़ हैं। इन मतदाताओं को ई-एपिक डाउनलोड की सुविधा दी गई है, जिसके लिए उन्हें https://nvsp.in/, Voter Helpline App या https://votersportal.eci.gov.in/ पर जाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन कार्यालय इसे लेकर जिलेवासियों को जागरूक कर रहा है। इसमें पूरी प्रक्रिया के साथ यह भी बताया जा रहा है कि ई-एपिक डाउनलोड में किसी प्रकार का सहायता या विस्तृत जानकारी की आवश्यकता हो तो हेल्प लाइन नंबर 1950 (टॉल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं।

    ई-एपिक चार चरण में कर सकते डाउनलोड

    • वोटर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें।
    •  एपिक नंबर या फार्म रेफरेंस नंबर प्रविष्ट करें।
    • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को कंफर्म करें।
    • ई-एपिक डाउनलोड कर लें।

    यदि काेई समस्या हो तो इन कार्यालयों से मिलेगी मदद

    • अपने नजदीकी मतदान केंद्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
    •  आपके क्षेत्र के प्रखंड या निकाय कार्यालय के निर्वाचन शाखा।
    • अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला के कार्यालय के निर्वाचन कार्यालय।
    • अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम का कार्यालय, जमशेदपुर के निर्वाचन कार्यालय।
    • अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), पूर्वी सिंहभूम का निर्वाचन कार्यालय।
    • विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर का निर्वाचन कार्यालय।
    • अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम का निर्वाचन कार्यालय।
    • समाहरणालय, पूर्वी सिंहभूम के भूतल पर स्थित वोटर हेल्पलाइन सेंटर।

    उपायुक्त ने दिए निर्देश

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी बीएलओ (बूथ लेवल आफिसर) को निर्देश दिया है कि नए निबंधित मतदाता को यूनिक मोबाइल नंबर युक्त ई-एपिक डाउनलोड कराने में मदद करें, ताकि शत-प्रतिशत मतदाताओं को यह सुविधा मिल सके।