Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Modi Speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण, जानिए इसके पीछे का राज

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 11:02 AM (IST)

    What is Teleprompter जो बाइडन से लेकर नरेंद्र मोदी तक लाखों की भीड़ के सामने घंटों भाषण देते हैं और वह भी पूरे विश्वास के साथ। आखिर वे बिना पढ़े इतना लंबा भाषण कैसे देते हैं। मोदी तो अंग्रेजी में भी भाषण देते हैं। जानिए इसके पीछे का राज...

    Hero Image
    Modi Speech : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिना पढ़े कैसे देते हैं लंबा भाषण

    जमशेदपुर, जासं। इलेक्ट्रानिक जगत में कई चीजें इतनी आसान हो गई हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसी तकनीक का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई राजनेता भाषण देने के लिए करते हैं। पको लगता होगा कि बिना हाथ में कागज लिए प्रधानमंत्री या अन्य राजनेता घंटों कैसे बोल लेते हैं। क्योंकि राजनेताओं को भाषण देते समय जनता की ओर देखते हुए यह भाव भी व्यक्त करना पड़ता है कि वह जनता से संवाद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही काम टीवी चैनल के एंकर भी करते हैं। आप सोचते होंगे कि वे बिना तथ्यों से भटके सटीक बातें लगातार धाराप्रवाह कैसे बोल लेते हैं।इसके लिए प्रधानमंत्री समेत अन्य राजनेता व टीवी एंकर एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। यह बाजार में उपलब्ध है, लेकिन यह उतना आम भी नहीं है कि हर कोई इसके बारे में जान सके।

    टेली-प्राम्प्टर बना देता मुश्किल को आसान

    राजनेता अपने भाषण के लिए जिस इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं, उसे टेली-प्राम्प्टर कहा जाता है। इस डिवाइस में मोबाइल फोन की तरह टेक्टस लिखने की सुविधा होती है, लेकिन यह पारदर्शी शीशे का होता है, इसलिए सामने रहने पर भी दर्शकों को दिखाई नहीं देता है।

    इसमें भी मोबाइल की तरह टेक्स्ट को आगे-पीछे करने या बढ़ाने की सुविधा होती है। बहुत नजदीक में जो व्यक्ति होगा, यह उसे ही दिखाई देता है, दूर वाले को पता भी नहीं चलता। यह सामान्य शीशे या ग्लास की तरह होता है, इसलिए दूर बैठे लोगों को पता भी नहीं चलता कि भाषण देने वाला किस चीज को देखकर अपनी बातें सटीक तरीके से कह रहा है। बहरहाल, इस टेली-प्राम्प्टर का उपयोग भाषण देने वाले व्यक्ति के पास ही होता है, इसलिए वह जैसे चाहे, इसे नियंत्रित करता रहता है।

    50 हजार से दो लाख रुपये तक होती कीमत

    अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी कीमत क्या होगी, तो आपको बता दें कि टेलीप्राम्प्टर 50 हजार से दो लाख रुपये तक सामान्य ताैर पर होती है। वैसे इसकी कीमत ब्रांड और बनावट के हिसाब से कम या ज्यादा भी होती है, लेकिन हर चीज की तरह क्वालिटी के हिसाब से कीमत निर्धारित होती है।

    आजकल इसका उपयोग नेता व एंकर के अलावा फिल्म व थियेटर के कलाकार भी कर रहे हैं। दुनियाभर में इसकी मांग खूब बढ़ रही है। बड़े-बड़े कालेज और सेमिनार में लेक्चर देने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसमें असीमित टेक्स्ट लिखकर सुरक्षित रखने की सुविधा होती है।

    comedy show banner
    comedy show banner