Holi 2021: होली की मस्ती में डूबे पूर्व सैनिक, अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी बधाई
Holi Milan Jamshedpur. होली करीब आने के साथ ही होली मिलन का दौर शुरू हो गया है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर महानगर का होली मिलन समारोह मानगो स्थित डिमना रोड के रमैया वाटिका में आयोजित किया गया।

जमशेदपुर, जासं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर महानगर का होली मिलन समारोह मानगो स्थित डिमना रोड के रमैया वाटिका में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के कार्यवाहक उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि परिषद में क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार उपस्थित थे। नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने अतिथियों का स्वागत व परिचय कराया।
इस समारोह में फगुआ मंडली ने होली गीत से समां बांध दिया, तो होली के पारंपरिक पकवानों के साथ गुलाल-अबीर से होली खेली गई। कार्यक्रम में वेद प्रकाश, संतोष कुमार, सत्यप्रकाश सिंह प्रकाश, संजीव कुमार, अमरदीप समद, निरंजन शर्मा, सियाराम सिंह, संजीव कुमार, अवधेश कुमार, बिनय कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, अनिल सिन्हा, डीएन सिंह, रासकुंज शर्मा, विजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, रमेश सिंह, उमेश शर्मा, कुंदन सिंह, अशोक कुमार, दीपक शर्मा, धनंजय निर्दोष, गौतम लालजी, निखिलजी, आमोदजी, डीडी मुखर्जी, गौतमजी, संतोष मिश्रा, बिनेश प्रसाद, मृत्युंजयजी, पंकज शर्मा, नवीन कुमार सिन्हा, ललित कुमार, पंकज कुमार महतो, संजयजी, अनिल सिंह, सियाराम सिंह, बिरजूजी, अजय कुमार सिंह, राजेशजी, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, योगेश्वर नंद के अलावा संगठन के नए सदस्य कुमार विकास, सुजोय मुखर्जी, रणजीत कुमार शर्मा सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक सपरिवार शामिल हुए।
समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम
ज्ञात हो कि पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। सेना के प्रमुख दिवसों के अलावा पर्व-त्योहार भी परिषद मनाती है। परिषद की इन्हीं गतिविधियों की वजह से सदस्यों की संख्या ना केवल लगातार बढ़ रही है, बल्कि दो खेमे भी बन गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।