Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors Job : टाटा मोटर्स के कर्मचारी पुत्रों को होली का तोहफा, टीएमएसटी की निकली बहाली

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 21 Mar 2021 08:51 AM (IST)

    Tata Motors Job. टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारीपुत्रों को होली का तोहफा दिया है। कर्मचारी पुत्रों के लिए टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनिज टीएमएसटी की बहाली निकाली है। इसमें टाटा मोटर्स के वैसे कर्मचारी पुत्र जिन्होंने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    आवेदन टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

    जमशेदपुर, जासं। Tata Motors Job टाटा मोटर्स ने अपने कर्मचारीपुत्रों को होली का तोहफा दिया है। कर्मचारी पुत्रों के लिए टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनिज टीएमएसटी की बहाली निकाली है। इसमें टाटा मोटर्स के वैसे कर्मचारी पुत्र जिन्होंने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे लेकर कर्मचारी पुत्र सीधे अपना आवेदन टेल्को स्थित लेबर ब्यूरो कार्यालय में जमा कर सकते हैं। दस अप्रैल को टीएमएसटी परीक्षा होने की संभावना है। उम्र सीमा एक मार्च 2021 को तीस साल पूरा होना चाहिए। 35 साल वाले कर्मचारीपुत्रों को भी इस बार अंतिम मौका दिया जाएगा। टीएमएसटी में उत्तीर्ण होने के लिए लिखित परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। जांच परीक्षा में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामान्य ज्ञान विषय शामिल है। टीएमएसटी तीन साल का प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कर्मचारी पुत्रों को सीधे अस्थायी कर्मचारी बनाया जाता है। उसके बाद वे स्थायी कर्मी बनते हैं। टीएमएसटी के दौरान कर्मीपुत्रों को मानदेय मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होना तय है। 85 फीसद से कम उपस्थिति रहने पर टीएमएसटी कर्मियों को अस्थायी रोल में प्रोन्नति नहीं होगी। सुरक्षा मानको के अनुरूप कंपनी में काम करना अनिवार्य होगा। कंपनी में प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल वर्जित रखा गया है।

    2016 में कर्मचारी पुत्रों को टीएमएसटी में रखा गया था

    इससे पूर्व 2016 में कर्मचारी पुत्रों को टीएमएसटी में रखा गया था। उस समय कुल 65 कर्मचारी पुत्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिन्हें टीएमएसटी बनाया गया था। इस बार टाटा मोटर्स सेंट्रल इंप्लाइमेंट ब्यूरो में रजिस्ट्रेशन की तिथि व कर्मचारी से जुड़े दस्तावेज के साथ 27 मार्च तक आवेदन जमा करना है।