Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर: प्रेम-प्रसंग में धोखा पर हाईटेंशन टावर पर चढ़ी युवती

    जमशेदपुर के सोनारी में एक युवती के हाईटेंशन टावर पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। प्रेम-प्रसंग में धोखा मिलने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास कर रही है। यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

    By Chandan Sharma Edited By: Chandan Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    सोनारी में हाइटेंशन लाइन के टावर पर जब चढ़ी युवती।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती मरीन ड्राइव के पास स्थित एक हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गई। वह करीब 60 फीट की ऊंचाई पर पहुंची और नीचे उतरने के लिए मना करती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग लगातार उससे नीचे उतरने का आग्रह करते रहे, लेकिन युवती ने किसी की बात नहीं मानी। सूचना मिलते ही सोनारी के थाना प्रभारी सरयू आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने ध्वनि यंत्र (लाउडस्पीकर) और फोन के जरिए युवती से संपर्क साधने की कोशिश की और उसे आश्वासन दिया कि उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा, बशर्ते वह सुरक्षित नीचे उतर आए।

    प्यार में धोखा या और कोई कारण 

    समाचार लिखे जाने तक युवती टावर पर ही थी और पुलिस उसे सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही थी। हालांकि, युवती के इस कदम के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है और प्यार में मिले धोखे के कारण उसने यह कदम उठाया है।